Table of Contents
ToggleMG Comet EV: सबसे सस्ती और पावरफुल इलेक्ट्रिक कार, जानें कीमत और फीचर्स
हेलो दोस्तों अगर आप एक छोटी, स्मार्ट और बजट-फ्रेंडली इलेक्ट्रिक कार लेने के बारे में सोच रहे हैं तो MG Comet EV आपके लिए एक काफी अच्छा विकल्प हो सकता है। यह कार न सिर्फ मॉडर्न डिजाइन और एडवांस टेक्नोलॉजी से बनी है, बल्कि शहर की ट्रैफिक और छोटी सड़कों के लिए एकदम परफेक्ट है। इसकी कॉम्पैक्ट साइज, शानदार रेंज , गुड लुक,और किफायती कीमत इसे खास और आकर्षक बनाती हैआइए इसके फीचर्स के बारे में थोड़ा विस्तार से जानते है |

लॉंग बैटरी पावर
MG Comet EV 17.3 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ आती है, जो एक बार फुल चार्ज होने पर 230 के आस पास का किमी की ड्राइविंग रेंज देती है। यह कार एक मैग्नेट सिंक्रोनस मोटर से बनी हुई है, जो 42 हॉर्सपावर और 110 Nm टॉर्क ka पावर जेनरेट करता है। इसका बैटरी लिथियम से बने होने के कारण फास्ट चार्जिंग और रिलायबल बनाता है |
सेफ्टी फीचर्स
कम्पनी ने भले ही यह कार साइज में छोटी बनाई हो, लेकिन इसमें सेफ्टी फीचर्स में कोई समझौता नहीं किया है। MG ev ने इसमें जरूरी सेफ्टी फीचर्स दिए है जो एक आधुनिक कार में आपको मिलते हैं जैसे डुअल एयरबैग्स ,एबीएस और ईबीडी, TPMS, जिससे ड्राइविंग ज्यादा सुरक्षित हो जाती है।

दमदार मोटर पावर
MG Comet EV पुड रूप से इलेक्ट्रिक कार है इसमें पेट्रोल या डीजल इंजन का उपयोग नहीं होता, इसलिए इसकी इंजन क्षमता (CC) की गणना नहीं की जा सकती। इसका इलेक्ट्रिक मोटर 42 हॉर्सपावर (bhp) और 110 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। क्योंकि ये रूप से इलेक्ट्रिक वाहन है इसमें इंजन CC की जगह बैटरी क्षमता और मोटर पावर पर ध्यान दिया जाता है।
कीमत और बुकिंग
अगर आप कम बजट में एक comfortable इलेक्ट्रिक कार लेना चाहते है तो आप mg comet ev ले सकते है। कम्पनी ने इसकी शुरुआती कीमत 7.80 लाख रखी है अगर आप इसकी एडवांस बुकिंग करना चाहते है तो 11000 रुपए देकर आप नजदीकी डीलर या कम्पनी के वेबसाइट पर जाकर बुक कर सकते है।