Uncategorized

Activa 7G: नई होंडा एक्टिवा 2025 में क्या है खास? पूरी जानकारी हिंदी में

 स्कूटर की बात करे तो activa  हमेशा से हमारे दिलों पर राज करता आया है और एक्टिवा की बात करें तो यह स्कूटर सेगमेंट का बादशाह है इसी को देखते हुए कम्पनी ने लांच किया है  Activa 7G भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर Activa series का अगला वर्ज़न है होंडा हर बार कुछ नया लेकर आती है,और इस बार भी Activa 7G मे कई सारे फीचर्स, बेहतर माइलेज और शानदार परफॉर्मेंस शामिल किए गए हैं। 

 इंजन और परफॉर्मेंस की बात करे तो होंडा एक्टिवा 7G 2025 में 110cc BS7  का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगा है जो 7.79 PS की पावर और 8.84 Nm का टॉर्क देता है। इसका अपडेटेड इंजन जो देगा बेहतर माइलेज और स्मूथ परफॉर्मेंस इसमे मिलने वाला फ्यूल इंजेक्शन FRI टेक्नोलॉजी का उपयोग करके यह स्कूटर 55 से 60  की और ऑयल तक का माइलेज दे सकता है और इसमें होगा एक ECU मोड जिससे माइलेज और इंजन परफॉर्मेंस को बैलेंस किया जा सकेगा। 

स्टाइलिश LED लाइटिंग

नई Activa 7G में इसमें शॉप बॉडी पैनल नई LED हेडलाइट और DRLS मिलते है जो आपको रात के अँधेरों मे बेहतर विज़िबिलिटी देते हैं और साथ ही साथ स्कूटर को एक प्रीमियम लुक भी देती हैं जो इसे देखने मे और भी ज्यादा बेहतर बनाते है ।

नए कलर ऑप्शन्स और डिजाइन

इसके नए और आकर्षक डिजाइन की एक्टिवा 7G को एक नया ऐरो डायनामिक और मॉडर्न लुक दिया गया है इसमें शॉप बॉडी पैनल मिलते है Activa 7G में नया डिजाइन टच दिया है जो इसे देखने मे पहले से ज्यादा अट्रैक्टिव बनाएगा। साथ ही इसमें नए कलर ऑप्शन्स जैसे मैट फिनिश, डुअल-टोन शेड्स मिलते है, जो यंग जनरेशन को पहले से ज्यादा प्रभावित करेंगे।

मोबाइल कनेक्टिविटी और Bluetooth फीचर

Activa 7G मे मोबाईल से कनेक्ट करने की सुविधा राइडर को दी गई है जिससे राइडर आसानी से को कॉल अलर्ट, SMS नोटिफिकेशन और शायद टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन जैसी सुविधा मिलती है । जिससे भीड़ भाड़ वाली जगहों पर राइडिंग करना काफी आसान हो जाएगा । 

बेहतर ब्रेकिंग

Activa 7G मे ड्रम ब्रेक और डिस्क ब्रेक दोनों विकल्प दीये है ड्रम ब्रेक को फ्रंट और रियर दोनों पहियों पर एक साथ उपयोग किया जा सकता है जबकि डिस्क ब्रेक सिर्फ फ्रंट व्हील में दिया गया है इसके अलावा कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) के साथ बेहतर ब्रेकिंग कंट्रोल मिल जाता है। 

स्मार्ट की (Smart Key) टेक्नोलॉजी

Activa 7G मे चीजों को और आसान करते हुए लाया है key टेक्नॉलजी Activa 7G में Smart Key फीचर मिलता है, जो स्कूटर को लॉक/अनलॉक करने, इंजन स्टार्ट करने और सीट ओपन करने जैसे फंक्शन्स को और भी  आसान बना देता है – वो भी बिना चाबी डाले। 

sandeepuri12@gmail.com

Recent Posts

July में लाँच होने वाली दमदार गाड़िया

आज हम इस बात करने वाले हैं जुलाई महीने में लॉन्च होने वाली चार बड़ी…

3 months ago

MT 125 की पहली झलक 1.5 लाख में मिल रही है ये पावरफुल स्पोर्ट्स बाइक

MT 125 फाइनली इंडिया में लॉन्च हो चुकी है यदि आप एक बाइक चलाने के…

3 months ago

क्यों ज़रूरी है इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक्सटेंडेड वारंटी?

इलेक्ट्रिक स्कूटर में बैटरी और मोटर सबसे महंगे कॉम्पोनेंट होते हैं। वारंटी न होने पर…

3 months ago

Elementor #3053

अगले महीने भारतीय कार बाजार में कुछ ऐसा होने जा रहा है जो पहले कभी…

3 months ago

2025 Bajaj Avenger 160 Street जानिए नए बदलाव और ऑन-रोड कीमत

Search Results बजाज ने अपनी लोकप्रिय क्रूजर बाइक, 2025 बजाज एवेंजर स्ट्रीट 160 का नया…

4 months ago

क्या बोलेरो फिर से मचाएगी धूम? जानिए 2025 मॉडल में क्या-क्या नया है

महिंद्रा की गाड़ियां suv सेगमेंट हमेशा से बाजार में धमाल मचाती रही है इसी क्रम…

4 months ago