बजाज Chetak 3001 अब नये अंदाज मे

आखिरकर बजाज  कंपनी अपनी न्यू ev स्कूटर चेतक 3001 को  लॉन्च हो चुकी है ये अदर दूसरे ev कॉम्पनियों को जबरजस्त टक्कर देने वाली है यह खासकर टक्कर दे रही है TVS iQube को और ola की s1x को TVS iQube की बात करें तो वहां पर बैटरी  छोटी  मिलती है लेकिन ola के कैश मे बैटरी वही मिल रही है जो चेतक 3001 मे मिल रहा है ।

वहां पर बिल्ड क्वालिटी का इश्यू है वहां पर क्वालिटी थोड़ा सा कम है लेकिन यहां पर बजाज कंपनी आपको अंडर 100000 काफी कुछ प्रोवाइड कर रहा है यदि बात करे तो सबसे पहले तो यहां पर जो मोटर है वो है 3.0 kWh का लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलता  है पर मोटर उतना पावरफुल नहीं है लेकिन 60 kmph की टॉप स्पीड मिलती है हालांकि यह जो 3001 है  वो  एक्चुअल में 2903 को रिप्लेस करने के लिए लॉन्च किया अब लोगों को 2903 नहीं मिलने वाली है  अब आपको सिर्फ 3001 ही  मिलने वाला है।

इस स्कूटर में 53 किलोवॉट की BLDC मोटर दी गई है, जो लगभग 60 किमी/घंटा की टॉप स्पीड देती है। जिसमे आपको एक certified रेंज 127 किलो मीटर की है और साथ मे 35 लीटर का बूट स्पेस मिलता है जो कि सेगमेंट में सबसे ज्यादा है इसमे जो बैटरी पैक है 3001 मे वह एक्चुअल में फ्लोर बोर्ड के नीचे हो चुका है इससे स्कूटर का बैलेंस और स्टोरेज स्पेस दोनों बेहतर हो गया है जो कि शहरी उपयोग के लिए काफी अच्छी मानी जाती है।

Chetak 3001

इसमे आपको 750 वॉट का चार्जर मिलता है जो की एक स्टैंडर्ड चार्जर है जो कि जीरो से लेकर फूल  परसेंट होने तक बैटरी को चार घंटे के अंदर फूल चार्ज करेगी इस ev मे सबसे बड़ा बूट स्पेस मिलता है जिसमे आराम से हेलमेट और अन्य सामान रखा जा सकता है।

ब्रेक की बात करे तो इसमे कॉम्बी ब्रेक सिस्टम (CBS) मिलता है । बजाज चेतक की पहचान रही है इसकी मेटल बॉडी और बजाज चेतक 3001 मे भी वही पुराना बॉडी दिया गया है

जिससे यह बाकी प्लास्टिक-बॉडी स्कूटर्स (जैसे ओला S1X) की तुलना में ज्यादा मजबूत और टिकाऊ साबित होता है।

इसके अलावा, इस स्कूटर में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है जिसमें कॉल, म्यूजिक कंट्रोल जैसे स्मार्ट फीचर्स हैं।

Leave a Comment