बाइक

Bajaj Chetak 3502 खरीदने से पहले ये ज़रूर जानिए फीचर्स, कीमत और रेंज

इलेक्ट्रिक स्कूटर के दिन पे दिन बढ़ते डिमांड को देखते हुए तमाम कॉम्पनिया अपनी अपनी इलेक्ट्रिक बाइक मार्केट मे लाच कर रही है। इसी क्रम मे बजाज ने लाया है  चेतक का न्यू वर्ज़न Bajaj chetak 3502 ये स्कूटर अपने नाम से काफी प्रसिद्ध है – Bajaj Chetak 3502 यह स्कूटर न सिर्फ दिखने में खूबसूरत है, बल्कि इसमें मिलते हैं शानदार फीचर्स, लंबी बैटरी रेंज और आधुनिक तकनीक। 

Bajaj Chetak 3502 इस स्कूटर की अच्छी खासियत यह है कि इसमें टोटल आपको स्टील मेटल बॉडी मिलती है 220 mm की फ्रन्ट मे डिस्क मिलती है और रियर में ड्रम ब्रेक मिलता है साथ मे  90  नब्बे बारह का ट्यूबलर टायर है और यहां पर बारह इंच का आपको इसमें एलॉय व्हील मिलता है । फ्रन्ट की साइड मे मिलने वाला गोल हेडलैंप (LED) ,DRLS कर्व्ड बॉडी शेपफ्लश, फिटेड पैनल्स मिलते है जो इसे एक classic लुक देते है । 

बैटरी और माइलेज

बैटरी की बात करे तो इसमे 3.5 kWh लिथियम-आयन बैटरी मिलती है जो 4 BHP की पावर और 20 NM का  टॉर्क जनरेट करता है । इसमे मिलने वाला पवरफुल मोटर 4.0 kW हाई-परफॉर्मेंस BLDC है। इसकी रेंज की बात करे तो ये 120-130 KM की रेंज देगी इसकी टॉप स्पीड 73 किमी प्रति घंटा है। इस स्कूटर के चार्जिंग के बात करे तो इसमे फास्ट चार्जिंग सिस्टम सपोर्ट दिया गया है जो 4 घंटे (फुल चार्ज) हो जाती है । 

स्मार्ट टेक्नोलॉजी

इसमे बहुत सारे लैटस्ट टेक्नोलॉजी फीचर्स दीये है जो इसे और भी अड्वान्स बनाते है इसमे एक एलसीडी/टीएफटी स्क्रीन दी गई है जो पूरी तरह डिजिटल है। जिसमे आप बैटरी परसेंटेज,रेंज,स्पीडोमीटर,कनेक्टिविटी (ऐप बेस्ड कंट्रोल (Bluetooth, GPS, Geo-Fencing),राइड मोड जैसे ऐक्टिविटी स्क्रीन पर देख सकते है और उन्हे मैनेज कर सकते है। 

सीट और स्टोरेज एरिया

इसमे ड्यूल-टोन कुशन सीट मिलता है जो राइडर को बैठने मे काफी कम्फर्ट और आरामदायक होता है साथ मे इस सीट की  लम्बाई अधिक होने के वजह से पीछे बैठे हुए  राइडर को आराम मिलता है । स्टॉरिज की बात करे तो लगभग 18-20 लीटर अंडर-सीट स्टोरेज मिलता है जिससे आप अपनी जरूरत की चीजों को रख सकते है जिससे आपको समान रखने के लिए थैला जैसे चीजों की जरूरत नहीं होती। 

स्मार्टफोन कनेक्टिविटी

Bajaj Chetak App से कनेक्ट करके आप स्कूटर मे होने वाली तमाम जानकारियों को मोबाईल मे देख सकते है जिससे ये easy तो use बन जाता है जैसे रियल-टाइम लोकेशन,बैटरी और चार्जिंगअपडेट ,एंटी-थेफ्ट अलर्ट, OTA अपडेट्स (Over the Air)। 

डिस्क्लेमर (Disclaimer)

यहां दी गई Bajaj Chetak 3502 की कीमतें, स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या लॉन्च इवेंट पर आधारित हैं। वास्तविक कीमत और वेरिएंट की उपलब्धता आपके शहर, राज्य और डीलरशिप पर निर्भर करती है। कृपया खरीदारी से पहले नजदीकी अधिकृत बजाज डीलर से संपर्क करें और नवीनतम जानकारी प्राप्त करें।

 

sandeepuri12@gmail.com

Recent Posts

July में लाँच होने वाली दमदार गाड़िया

आज हम इस बात करने वाले हैं जुलाई महीने में लॉन्च होने वाली चार बड़ी…

3 months ago

MT 125 की पहली झलक 1.5 लाख में मिल रही है ये पावरफुल स्पोर्ट्स बाइक

MT 125 फाइनली इंडिया में लॉन्च हो चुकी है यदि आप एक बाइक चलाने के…

3 months ago

क्यों ज़रूरी है इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक्सटेंडेड वारंटी?

इलेक्ट्रिक स्कूटर में बैटरी और मोटर सबसे महंगे कॉम्पोनेंट होते हैं। वारंटी न होने पर…

3 months ago

Elementor #3053

अगले महीने भारतीय कार बाजार में कुछ ऐसा होने जा रहा है जो पहले कभी…

3 months ago

2025 Bajaj Avenger 160 Street जानिए नए बदलाव और ऑन-रोड कीमत

Search Results बजाज ने अपनी लोकप्रिय क्रूजर बाइक, 2025 बजाज एवेंजर स्ट्रीट 160 का नया…

4 months ago

क्या बोलेरो फिर से मचाएगी धूम? जानिए 2025 मॉडल में क्या-क्या नया है

महिंद्रा की गाड़ियां suv सेगमेंट हमेशा से बाजार में धमाल मचाती रही है इसी क्रम…

4 months ago