बाइक

Bajaj CT 100X: भारत की सबसे भरोसेमंद और किफायती बाइक

जब बात रोजाना लंबे सफर की हो जो लोग शहर हो या गाव मे लंबा सफर करते है तों आपको को एक अच्छे और माइलेज वाली बाइक चाहिए तो बजाज आप के लिए लाया है Bajaj CT 100X यह बाइक खास तौर पर उन लोगों के लिए डिजाइन की गई है जो हर दिन लंबी दूरी तय करते हैं और चाहते हैं कि उनकी बाइक कम पैसे में ज्यादा बचत करे अगर आप एक ऐसी बाइक की तलाश में हैं जो कम कीमत, बेहतरीन माइलेज, और मजबूत परफॉर्मेंस देती हो, तो Bajaj CT 100X आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। यह बाइक कम्यूटर सेगमेंट की काफी ज्यादा बिकने वाली बाइक है । 

अगर इंजन की बात करे बजाज CT 100X में 99.27cc का फोर-स्ट्रोक, एयर-कूल्ड इंजन लगा है। यह इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है जिससे आप आसानी से गेयर बदल सकते है  और 7,500rpm पर 8.1bhp की अधिकतम पावर और 4,500rpm पर 8.05Nm का टॉर्क जनरेट करता है । ये बाइक पूरी तरह से BS6 बाइक है । 

माइलेज

ये बाइक खासकर अपने माइलेज​ के लिए ही जानी जाती है इस बाइक की माइलेज लगभग 75-90 किमी/लीटर है । इस बाइक अधिकतम स्पीड  गति: 90 किमी/घंटा है इस बाइक मे 10.5 लीटर का फ्यूल Tank मिलता है । 

डिज़ाइन और बिल्ड क्वालिटी

डिजाइन की बात करे तो इसमे आपको मजबूत ट्यूबलर फ्रेम मिलता है इसके फ्रन्ट मे LED लाइट और LED DRLS मिल जाते है इसमे आप मोबाईल आप के जरिए लोकैशन को ट्रैक कर सकते है इसमे आपको टच स्क्रीन डिस्प्ले मिलता है । 

कंफर्ट और कंट्रोल

Bajaj CT 100X को खास इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि यह लंबी दूरी और खराब रास्तों पर भी थकान महसूस नहीं होने देती इसमें ऐसे कई एलिमेंट्स शामिल हैं जो राइडिंग को बहुत आरामदायक और सुविधाजनक बनाते है । इसमे दी हुई सीट लंबी और चौड़ी है जिससे राइडर बहुत आराम से बैठ सकता है इसमे सॉफ्ट कुशनिंग लॉन्ग राइड्स के दौरान मर और पीठ में दर्द नहीं होने देती। CT 100X में दिया गया SNS सस्पेंशन सिस्टम दोहरी स्प्रिंग तकनीक पर बनाया गया है जो गड्ढों और उबड़-खाबड़ सड़कों पर झटकों को कम करता है। ये तकनीक बाइक के सन्तुलन को बनाये रखती है जिससे झटके नहीं लगते । 

ब्रेकिंग सिस्टम

ब्रेक की बात करे तोह इसमे कई सारे ब्रेक के लैटस्ट फीचर्स मिलते है इसमे आपको फ्रंट में ड्रम ब्रेक या डिस्क ब्रेक मिलता है और साथ ही साथ रियर में ड्रम ब्रेक मिलता है इसमे आपको बेहतर सैफ्टी के लिए CBS (Combi Brake System) के साथ बेहतर सेफ्टी मिलता है । 

Bajaj CT 100X क्यों खरीदें?

  1. बजट-फ्रेंडली – कीमत कम लेकिन फीचर्स जबरदस्त

  2. माइलेज किंग – हर लीटर में ज्यादा चलने वाली बाइक

  3. मजबूत बॉडी – गाँवों और खराब सड़कों के लिए परफेक्ट

  4. लो मेंटेनेंस कॉस्ट – जेब पर भारी नहीं पड़ती

sandeepuri12@gmail.com

Recent Posts

July में लाँच होने वाली दमदार गाड़िया

आज हम इस बात करने वाले हैं जुलाई महीने में लॉन्च होने वाली चार बड़ी…

3 months ago

MT 125 की पहली झलक 1.5 लाख में मिल रही है ये पावरफुल स्पोर्ट्स बाइक

MT 125 फाइनली इंडिया में लॉन्च हो चुकी है यदि आप एक बाइक चलाने के…

3 months ago

क्यों ज़रूरी है इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक्सटेंडेड वारंटी?

इलेक्ट्रिक स्कूटर में बैटरी और मोटर सबसे महंगे कॉम्पोनेंट होते हैं। वारंटी न होने पर…

3 months ago

Elementor #3053

अगले महीने भारतीय कार बाजार में कुछ ऐसा होने जा रहा है जो पहले कभी…

3 months ago

2025 Bajaj Avenger 160 Street जानिए नए बदलाव और ऑन-रोड कीमत

Search Results बजाज ने अपनी लोकप्रिय क्रूजर बाइक, 2025 बजाज एवेंजर स्ट्रीट 160 का नया…

4 months ago

क्या बोलेरो फिर से मचाएगी धूम? जानिए 2025 मॉडल में क्या-क्या नया है

महिंद्रा की गाड़ियां suv सेगमेंट हमेशा से बाजार में धमाल मचाती रही है इसी क्रम…

4 months ago