Chat gpt और gemini को टक्कर देने के लिए amazon लॉन्च करने वाला ही रीजनिंग based AI

एमेजॉन एक नए AI मॉडल पर काम कर रहा है खास बात यह कि इस नए मॉडल में कई एडवांस्ड रीजनिंग एबिलिटी भी होंगी ऐसा कहा जा रहा है कि यह रीजनिंग मॉडल chat gpt, meta और गूगल के gemini को कड़ी टक्कर देगा |

कुछ दिनों पहले एमेजॉन ने अलेक्सा में कई नए फीचर्स को शामिल किया और अब ऐसी खबरें आ रही है कि कंपनी एक नए एडवांस मॉडल को डेवलप कर रही है बिजनेस इनसाइडर के मुताबिक एमेजॉन एक ऐसे मॉडल पर डेवलप कर रही है जिसमें एडवांस रीजनिंग एबिलिटी भी होंगी यह जनरेटर मॉडल्स की नोवा सीरीज का पाठ होगा बता दें कि कंपनी ने इसे दिसंबर दो हज़ार चौबिस में इंट्रोड्यूस किया था |

ऐसा कहा जा रहा है कि एमेजॉन का यह मॉडल हाइब्रिड रीजनिंग अप्रोच के साथ काम करेगा जहां एक मॉडल आंसर देने के साथ साथ काफी ज्यादा सोचने के बाद कॉम्प्लेक्स आउटपुट भी देता है रिपोर्ट्स के मुताबिक एमेजॉन का एजीआर डिवीजन इस नए रीजनिंग मॉडल को डेवलप कर रहा है बता दें कि कुछ दिन पहले ही कंपनी टॉपिक ने दुनिया के पहले हाइब्रिड रीजनिंग मॉडल प्लॉट थ्री पॉइंट सेवन सॉनेट को इंट्रोड्यूस किया था |इसकी कमान रिसर्चर रोहित प्रसाद संभाल रहे हैं |

अब आइए जानते हैं कि यह मॉडल कब रिलीज होगा तो ऐसा कहा जा रहा है कि अमेजॉन इसे जून महीने में रिलीज कर सकता है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *