ऑटो गाइड

Connected Car क्या होती है?

आजकल कार सिर्फ आपके आने जाने का जरिया नहीं रही समय और टेक्नोलोजी के साथ काफी मॉडर्न हो गई है जैसे मोबाईल मे नये नये फीचर्स आते जा रहे है वैसे कार भी स्मार्टफोन की तरह स्मार्ट होती जा रही हैं। 

आपने शायद Connected Car का नाम सुना ही होगा, जैसा की इसके नाम से ही पता चलता है की connected मतलब जुड़ा हुआ यानि ये किसी चीज से जुड़ा हुआ है  लेकिन क्या आपको पता है कि ये होती क्या हैं और कैसे काम करती है और ये कैसे हमारे जीवन को प्रभावित करती है और कैसे हमारे ड्राइविंग को कैसे बदल देती हैं। 

Connected Car एक ऐसी कार होती है जो पूड रूप से जो इंटरनेट से जुड़ी होती है जो इंटरनेट के माध्यम से डेटा को भेजने व प्राप्त करने में काफी सहायक होती है । ये कारें मोबाइल ऐप्स, क्लाउड सर्विसेज और सैटेलाइट के ज़रिए कम्युनिकेशन करती हैं। जिससे कार की लाइव स्टैटस कार का हेल्थ की बारे मे जानना आसान हो जाता है । 

मोबाईल से जुड़ी हुई सर्विसेस

  • 4G/5G नेटवर्क

  • GPS नेविगेशन

  • IoT (Internet of Things)

  • Cloud Computing

  • Mobile Integration (जैसे Android Auto, Apple CarPlay)

Connected Car Features

1. Remote Access via App

इसमे आप बिना चाभी लगाए अपने मोबाइल से कार को लॉक/अनलॉक कर सकते हैं,और इंजन को भी  स्टार्ट कर सकते हैं, और एयर कंडीशनिंग ऑन कर सकते हैं और साथ मे एक साथ कई काम कर सकते है ।

2. Real-Time Location Tracking

इसमे लगे हुए gps के द्वारा कार कहां है, कार की कितनी स्पीड से चल रही है और कार की आप लाइव लोकैशन को ट्रैक कर सकते हैं जिस से कार के चोरी होने की सम्भावना कम हो जाती है।

3. Geofencing Alerts

यदि आप की कार चलाते समय अगर आपकी कार किसी तय क्षेत्र से बाहर जाती है, आपको अलर्ट मिल जाता है।

4. Safety & Emergency Alerts

इसमे लगे हुए सुरक्षा उपकरणों द्वारा कार के होने वाले  एक्सीडेंट  से पहले या एयरबैग डिप्लॉय होने की स्थिति में तुरंत SOS भेजती है।

5. Vehicle Health Monitoring

इस कार मे लगे हुए आधुनिक उपकरणों द्वारा इंजन की परफॉरमेंस , ब्रेक की quality , बैटरी की कन्डिशन  जैसी चीज़ों की हेल्थ स्टेटस ऐप के डैश्बोर्ड मे  दिखता रहता  है।


sandeepuri12@gmail.com

Recent Posts

Elementor #3160

 टॉप मॉडल और बेस मॉडल कार में क्या फर्क होता है?जब हम नई कार लेने…

4 weeks ago

कार की पहली सर्विस में क्या होता है?

कार की पहली सर्विस में क्या होता है? जब आप अपनी नई कार घर लाते…

1 month ago

गाड़ी चलते समय वाइब्रेशन क्यों आता है?

गाड़ी चलते समय वाइब्रेशन क्यों आता है? जब हम कार लेकर निकलते हैं, तो सबसे…

1 month ago

कार का एयर फ़िल्टर और केबिन फ़िल्टर – क्यों ज़रूरी होते हैं? गाड़ी चलाना सभी…

1 month ago

July में लाँच होने वाली दमदार गाड़िया

आज हम इस बात करने वाले हैं जुलाई महीने में लॉन्च होने वाली चार बड़ी…

6 months ago

MT 125 की पहली झलक 1.5 लाख में मिल रही है ये पावरफुल स्पोर्ट्स बाइक

MT 125 फाइनली इंडिया में लॉन्च हो चुकी है यदि आप एक बाइक चलाने के…

6 months ago