Categories: बिज़नेस

Deepseek के बाद अब चाइना ने लांच किया नया AI टूल Manus

जनवरी में चीनी कंपनी Deepseek अपने मॉडल को लॉन्च करके वर्ल्ड में हलचल मचा दी थी। और फिर एक के बाद एक कई चीनी कंपनियों ने अपने कमाल AI के मॉडल्स को लॉन्च किया। अब एक और चाइनीज स्टार्टअप मोनिका ने अपने एजेंट manus को इंट्रोड्यूस किया है। यह एक ऐसा एजेंट है जो सोचकर, प्लान करके टास्क को खुद से पूरा कर सकता है।

सबसे पहले जानते हैं कि मैनर्स क्या है।
मैनर्स को चीन के स्टार्टअप मोनिका ने डेवलप किया है। स्टार्टअप ने इसे एक एजेंट के तौर पर इंट्रोड्यूस किया है। डेवलपर्स के मुताबिक यह नया एजेंट सोच सकता है, प्लान कर सकता है और खुद से ही कई टास्क को एग्जीक्यूट कर सकता है।

यह वेबसाइट क्रिएट करने से लेकर ट्रिप्स को प्लान तक कर सकता है। यहां तक कि स्टॉक्स को भी एनालाइज कर सकता है। इन टोटल, मैनर्स को आपको सिर्फ एक प्रॉम्प्ट देना है और फिर वह सब कुछ कर सकता है। यह अलग-अलग डोमेन्स के कॉम्प्लेक्स टास्क को हैंडल कर सकता है। यह एक फुली ऑटोनोमस एजेंट है।

एग्जाम्पल से समझें तो अगर आप मैनर्स को ग्लोबल वार्मिंग पर एक रिपोर्ट क्रिएट करने के लिए कहते हैं, तो यह रिसर्च करेगा, पूरा पेपर लिखेगा और फिर ये इन सबको एक साथ मिलाकर पूरी एक रिपोर्ट तैयार कर देगा — वो भी बिना किसी एक्स्ट्रा प्रॉम्प्ट के।

अब आइए मैनर्स के खास फीचर्स के बारे में जानते हैं।

सबसे पहला है कि ये खुद से टास्क को एग्जीक्यूट कर सकता है। डेवलपर्स के मुताबिक मैनर्स को खुद से पूरा काम करने के लिए डिजाइन किया गया है।

डेमो में यह भी देखा गया कि मैनर्स अपने एनवायरनमेंट के साथ रियल टाइम में इंटरैक्ट करता है। वेबसाइट पर ब्राउज़ कर सकता है, यहां तक कि टूल्स को यूज भी कर सकता है।

एग्जाम्पल से समझें तो वीडियो में देखा गया कि किसी यूजर ने मैनर्स को यह प्रॉम्प्ट दिया कि उन्हें जापान ट्रिप की एक डिटेल्ड आईटी चाहिए। तो मैनर्स ने अपने प्रोसेस को लाइव दिखाते हुए हर दिन के प्लान को क्रिएट किया।

बाकी AI प्लेटफॉर्म्स की तरह ही मैनर्स के पास भी यह फीचर है कि वह टाइम के साथ-साथ यूजर इंटरैक्शन से सीख सकता है।

मैनर्स की खास बात यह है कि यह खुद से ही काम कर सकता है।
एक बार जब यूजर इसे कोई टास्क असाइन कर देंगे और अगर वह डिवाइस को डिस्कनेक्ट भी कर देंगे, तब भी मैनर्स क्लाउड में प्रोसेसिंग को कंटिन्यू रखेगा। और जब काम पूरा हो जाएगा तो वह यूजर को नोटिफिकेशन भेज देगा।

मैनर्स न सिर्फ टेक्स्ट जनरेट कर सकता है, बल्कि वह वेब ब्राउज़िंग, लाइव वेब पेजेस के साथ इंटरैक्ट भी कर सकता है।

यहां तक कि वह आगे रिव्यू के लिए स्क्रीनशॉट्स या फिर ब्राउज़िंग ऐक्टिविटी को रिकॉर्ड भी कर सकता है।

यह यूजर्स की रिक्वेस्ट के बेसिस पर फाइल्स को भी क्रिएट कर सकता है, जैसे कि PDF, स्प्रेडशीट्स या फिर प्रेजेंटेशन।

यह तो हुई इसके फीचर्स की बात। आइए अब जानते हैं कि मैनर्स को यूज़ कैसे करना है।

जैसे यूजर ChatGPT और RAG का यूज़ करते हैं, वैसे ही यूजर्स मैनर्स को भी यूज़ कर सकते हैं।
इसे यूज़ करने के लिए आपको सिर्फ एक प्रॉम्प्ट देना होगा।

मान लीजिए कि आपने मैनर्स को एक स्पेसिफिक बजट के साथ बाली के लिए 7 दिन की ट्रैवल आईटीइनरी क्रिएट करने को कहा। तो एक बार प्रॉम्प्ट देने के बाद मैनर्स वेब पर अपनी रिसर्च को शुरू कर देगा, सारे डेटा को इकट्ठा करेगा और रियल टाइम में आउटपुट जनरेट कर देगा।

sandeepuri12@gmail.com

Recent Posts

July में लाँच होने वाली दमदार गाड़िया

आज हम इस बात करने वाले हैं जुलाई महीने में लॉन्च होने वाली चार बड़ी…

3 months ago

MT 125 की पहली झलक 1.5 लाख में मिल रही है ये पावरफुल स्पोर्ट्स बाइक

MT 125 फाइनली इंडिया में लॉन्च हो चुकी है यदि आप एक बाइक चलाने के…

3 months ago

क्यों ज़रूरी है इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक्सटेंडेड वारंटी?

इलेक्ट्रिक स्कूटर में बैटरी और मोटर सबसे महंगे कॉम्पोनेंट होते हैं। वारंटी न होने पर…

3 months ago

Elementor #3053

अगले महीने भारतीय कार बाजार में कुछ ऐसा होने जा रहा है जो पहले कभी…

3 months ago

2025 Bajaj Avenger 160 Street जानिए नए बदलाव और ऑन-रोड कीमत

Search Results बजाज ने अपनी लोकप्रिय क्रूजर बाइक, 2025 बजाज एवेंजर स्ट्रीट 160 का नया…

4 months ago

क्या बोलेरो फिर से मचाएगी धूम? जानिए 2025 मॉडल में क्या-क्या नया है

महिंद्रा की गाड़ियां suv सेगमेंट हमेशा से बाजार में धमाल मचाती रही है इसी क्रम…

4 months ago