Uncategorized

इलेक्ट्रिक स्कूटर और पेट्रोल स्कूटर में कौन सा बेहतर है? जानिए सही चुनाव कैसे करें

आज के समय मे स्कूटर खरीदने की बात जब होती  है, तो लोग अक्सर इस बात को लेकर दुविधा में पड़ जाते हैं उनको ये नहीं समझ मे आता है कि इलेक्ट्रिक स्कूटर लें या पेट्रोल स्कूटर। लेकिन कौन सा स्कूटर बेहतर है? दोनों के अपने फायदे और नुकसान हैं, हर व्यक्ति की अपनी अपनी जररूरत होती है किस के लिए कौन जरूरी है ये उसके उपयोग पर निर्भर करता है । 

इलेक्ट्रिक स्कूटर पूड रूप से बैटरी से चलाने वाले गाड़ी होते है जो बिजली के द्वारा चार्ज होते हैं। हर बैटरी की अपनी अपनी छमता होती है। इलेक्ट्रिक स्कूटर की खास बात ये है की इसमे इसमें न तो पेट्रोल की ज़रूरत होती है और न ही ज़्यादा मेंटेनेंस की। इसमे लगी हुई बैटरी 3 से 4 घंटे मे चार्ज हो जाती है और 100 या 120 तक की दूरी आराम से तय की जा सकती है । 

भारत में ओला इलेक्ट्रिकएथर एनर्जी, और बजाज चेतक इलेक्ट्रिक जैसे ब्रांड्स काफी पॉपुलर हैं।

इलेक्ट्रिक स्कूटर के फायदे

  • कम रनिंग कॉस्ट: बिजली की कीमत पेट्रोल की तुलना मे  काफी कम होती  है। एक रिपोर्ट के मुताबिक इलेक्ट्रिक स्कूटर औसतन, 1 किलोमीटर चलने में सिर्फ 50 पैसे से 1 रुपये का खर्च आता है।
    • पर्यावरण के लिए बेहतर: ये हानिकारक गैस कार्बन डाई आक्साइड नहीं छोड़ते  , जिससे प्रदूषण कम होता है।
  • कम मेंटेनेंस: इलेक्ट्रिक स्कूटर में इंजन नहीं होता है , इसलिए मोबिल  बदलने या स्पार्क प्लग जैसी चीजों को बदलने की  जरूरत नहीं पड़ती है।
  • सरकारी सब्सिडी: सरकार द्वारा इलेक्ट्रिक गाड़ियों को बढ़ावा दिया जाता है जिस के फल स्वरूप भारत सरकार FAME-II योजना के तहत इलेक्ट्रिक वाहनों पर सब्सिडी देती है, जिससे इनकी कीमत कम हो जाती है।

इलेक्ट्रिक स्कूटर के नुकसान

  • चार्जिंग टाइम: इलेक्ट्रिक स्कूटर बैटरी के चार्ज होने से चलती है और बैटरी को चार्ज होने कम से कम चार्ज करने मे  4-6 घंटे लग सकते हैं। यदि हमे जल्दबाजी मे कही जाना हो तो देर हो सकता है ।
  • सीमित रेंज: ज्यादातर इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 70-150 किमी की रेंज देते हैं।
  • चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर: बड़े शहरों मे तो चार्जिंग पॉइंट मिल जाते है लेकिन छोटे शहरों में चार्जिंग स्टेशन की कमी है और साथ मे दूर भी होते है जो की  एक समस्या हो सकती है।

2. पेट्रोल स्कूटर क्या है?

पेट्रोल स्कूटर पेट्रोल से चलने वाला स्कूटर है दुनिया मे आज भी ज़्यादातर गड़िया पेट्रोल पर ही पर निर्भर करते हैं। भारत पेट्रोल में होंडा एक्टिवाटीवीएस जुपिटर, और यामाहा फासिनो जैसे मॉडल्स की काफी डिमांड है।

पेट्रोल स्कूटर के फायदे

  • तेज रिफ्यूलिंग: पेट्रोल स्कूटर का सबसे बड़ा फायदा है की पेट्रोल से चलने वाले स्कूटर पेट्रोल पंप पर कुछ मिनटों में ही टैंक फुल हो जाता है।
  • लंबी रेंज: एक बार टैंक फुल करने पर 200-300 किमी तक चल सकते हैं।
  • ज्यादा उपलब्धता: पेट्रोल पंप हर जगह छोटे से लेकर बड़े सहारों मे आसानी से मिल जाते हैं।
  • उच्च गति: पेट्रोल स्कूटर के कुछ  स्कूटर की गति 80-100 किमी/घंटा की टॉप स्पीड दे सकते हैं।

पेट्रोल स्कूटर के नुकसान

  • ज्यादा रनिंग कॉस्ट: पेट्रोल की कीमतें 100 रुपये/लीटर के आसपास हैं, जिससे प्रति किमी खर्च 2-3 रुपये हो सकता है।
  • प्रदूषण: पेट्रोल से निकालने वाला धुआ हमारे वातावरण को नुकसान पहुiचाता है इन स्कूटर से निकालने वाला कार्बन डाई आक्साइड उत्सर्जन करते हैं, जो पर्यावरण को नुकसान पहुंचाते हैं।
  • मेंटेनेंस कॉस्ट: इन स्कूटर को समय समय पर सर्विस करना पड़ता है जिसमे इंजन, मोबिल ऑइल , और स्पेयर पार्ट्स की वजह से मेंटेनेंस महंगा पड़ता है।

3. इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाम पेट्रोल स्कूटर: तुलना

पहलूइलेक्ट्रिक स्कूटरपेट्रोल स्कूटर
रनिंग कॉस्ट50 पैसे-1 रुपये/किमी2-3 रुपये/किमी
मेंटेनेंसकमज्यादा
पर्यावरणीय प्रभावशून्य उत्सर्जनप्रदूषण
रेंज70-150 किमी200-300 किमी
कीमत (ऑन-रोड)80,000-1.5 लाख रुपये70,000-1.2 लाख रुपये

4. आपके लिए कौन सा स्कूटर सही है?

यह आपके इस्तेमाल और जरूरतों पर निर्भर करता है:

  • इलेक्ट्रिक स्कूटर चुनें अगर: यदि आप शहर में कम दूरी के लिए स्कूटर यूज करते हैं, ज्यादा दौड़ भाग नहीं करते है और मेट्रो सिटी मे रहते है तो आप इलेक्ट्रिक स्कूटर ले सकते है ।
  • पेट्रोल स्कूटर चुनें अगर: अगर आप लंबी दूरी तय करते हैं, और आपके शहर, मे चार्जिंग पॉइंट कम है  और तेज पेट्रोल रिफ्यूलिंग चाहते हैं तो आप पेट्रोल स्कूटर पर विचार कर सकते है ।

5. भारत में इलेक्ट्रिक और पेट्रोल स्कूटर की कीमत

इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत: 80,000 रुपये से शुरू होकर 1.5 लाख रुपये तक जाती है। उदाहरण: ओला S1 प्रो (लगभग 1.3 लाख रुपये), एथर 450X (लगभग 1.4 लाख रुपये)।

पेट्रोल स्कूटर की कीमत: 70,000 रुपये से 1.2 लाख रुपये के बीच। उदाहरण: होंडा एक्टिवा 6G (लगभग 90,000 रुपये), टीवीएस जुपिटर (लगभग 85,000 रुपये)।

sandeepuri12@gmail.com

Recent Posts

July में लाँच होने वाली दमदार गाड़िया

आज हम इस बात करने वाले हैं जुलाई महीने में लॉन्च होने वाली चार बड़ी…

3 months ago

MT 125 की पहली झलक 1.5 लाख में मिल रही है ये पावरफुल स्पोर्ट्स बाइक

MT 125 फाइनली इंडिया में लॉन्च हो चुकी है यदि आप एक बाइक चलाने के…

3 months ago

क्यों ज़रूरी है इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक्सटेंडेड वारंटी?

इलेक्ट्रिक स्कूटर में बैटरी और मोटर सबसे महंगे कॉम्पोनेंट होते हैं। वारंटी न होने पर…

3 months ago

Elementor #3053

अगले महीने भारतीय कार बाजार में कुछ ऐसा होने जा रहा है जो पहले कभी…

3 months ago

2025 Bajaj Avenger 160 Street जानिए नए बदलाव और ऑन-रोड कीमत

Search Results बजाज ने अपनी लोकप्रिय क्रूजर बाइक, 2025 बजाज एवेंजर स्ट्रीट 160 का नया…

4 months ago

क्या बोलेरो फिर से मचाएगी धूम? जानिए 2025 मॉडल में क्या-क्या नया है

महिंद्रा की गाड़ियां suv सेगमेंट हमेशा से बाजार में धमाल मचाती रही है इसी क्रम…

4 months ago