गाड़ी चलाना सभी को पसंद होता है, लेकिन गाड़ी को स्वस्थ रखना सिर्फ़ इंजन ऑयल बदलने से नहीं होता। कार में कुछ छोटे-छोटे हिस्से ऐसे होते हैं जो अक्सर हमारी नज़र में नहीं आते, पर उनका असर गाड़ी की परफ़ॉर्मेंस और हमारी सेहत — दोनों पर पड़ता है। इनमें से सबसे महत्वपूर्ण हैं: एयर फ़िल्टर और केबिन फ़िल्टर आइए इन्हें आसान भाषा में समझते हैं।
1. एयर फ़िल्टर – इंजन का ऑक्सीजन मास्क जैसे इंसान को साफ़ हवा चाहिए, वैसे ही इंजन को भी। एयर फ़िल्टर इंजन तक पहुँचने वाली हवा को साफ़ करता है ताकि पेट्रोल या डीज़ल ठीक तरह से जल सके। अगर एयर फ़िल्टर गंदा हो जाए तो: इंजन को हवा कम मिलती है माइलेज घट जाता है गाड़ी भारी चलती है पिक-अप कमजोर हो जाता है इंजन जल्दी गरम होने लगता है यानि एक छोटा सा फ़िल्टर पूरे इंजन का दम निकाल सकता है।
2. केबिन फ़िल्टर – कार के अंदर आपकी सांसों की सुरक्षा जब आप AC चलाते हैं, तो जो हवा अंदर आती है उसे केबिन फ़िल्टर साफ़ करता है। यह धूल-मिट्टी, धुआं, परागकण (pollen) और बदबू अंदर आने से रोकता है। अगर केबिन फ़िल्टर गंदा हो जाए तो: AC की ठंडक कम हो जाती है हवा की गति धीमी लगती है अंदर बदबू आने लगती है एलर्जी वाले लोगों को दिक्कत होती है AC मोटर पर ज़्यादा भार पड़ता है इसलिए केबिन फ़िल्टर बदलना भी उतना ही ज़रूरी है।