ऑटो गाइड

इंजन से धुआं निकल रहा है ? घबराएं नहीं, अपनाएं ये जरूरी कदम

कार से धुआं निकालना एक आम बात है जब आप अपनी कार चला रहे होते है और अचानक इंजन से धुआं निकलते देखें, तो आपके मन मे कई तरह के सवाल आते होंगे यदि अचानक इंजन से धुआं निकलते देखें, तो घबराहट होना आम बात है लेकिन घबराने की बजाय कुछ सावधानी और सही जानकारी अपनाएं, तो आगे आने वाली किसी बड़ी समस्या से आसानी से बचा जा सकता है और बिना किसी परेशानी के यात्रा की जा सकती है। 

इंजन से धुआं निकलना गाड़ी के अन्दर की दिक्कत है आमतौर पर ये दिक्कत तभी आती है जब इंजन में प्रक्रिया (combustion) सही तरीके से नहीं हो रही हो या कोई फ्लूइड (जैसे कूलेंट, ऑयल) जल रहा हो। कई बार ये सामान्य भी हो सकता है जैसे की ठंड के मौसम में  गाड़ी स्टार्ट करने पर कुछ देर तक भाप निकलता रहता है लेकिन ये लगातार हो रहा है तो इसे नजर अंदाज नहीं करना चाहिए बल्कि समय से मैकनिक को दिखना चाहिए । जब भी इंजन से धुआं निकलता है तो ये 3 रूप मे दिखाई देते है सफेद,काला ,नीला । 

धुएं के रंग से पहचानें समस्या

धुएं का रंग देखकर आप यह अंदाजा लगा सकते हैं कि इंजन को किस तरह की परेशानी है:

1. सफेद धुआं (White Smoke)

यदि हमारा इंजन कूलेंट को जला रहा है तो गाड़ी से व्हाइट कलर का धुआ निकलता है इसका मतलब है कूलेंट इंजन के अंदर लीक हो रहा है जहा पे पावर जनरेट होता है । इसका संभावित कारण है की हेड गैस्केट फटना, सिलेंडर क्रैक, कूलेंट लाइन में लीक हो रहा है । 

2. काला धुआं (Black Smoke)

 ब्लैक धुआ गाड़ी मे तब आता है जब आपके कार के इंजन में फ्यूल के साथ इंजन oil जलने लगता है ये तब होता है जब आपके इंजन की पिस्टन  रिंग या पिस्टन खराब हो जाते हैं जिनके कारण पेट्रोल डीजल मिक्स में होने के वजह से यह प्रॉब्लम आता है और भी ये प्रॉब्लम दूसरे वजहों से हो सकती है वॉल्व सील्स लीक होने से या ऑयल ओवरफ्लो होने से ।  

3.नीला या धुंधला धुआं (Blue Smoke)

यदि जो कार का जो इंजन है और वो इंजन ऑइल को जला रहा है तो सबसे मुख्य कारण यही होता है नीला धुआ का। इसका संभावित कारण ये भो होता है की हमारे कार की जो पिस्टन रिंग्स खराब हो सकता है या फिर वॉल्व सील्स लीक हो सकता है । 

जब इंजन से धुआं निकले तो क्या करें?

1. तुरंत गाड़ी रोकें और इंजन बंद करें
धुआं नजर आते ही सबसे पहले गाड़ी को सड़क के किनारे सुरक्षित स्थान पर रोकें। इंजन को तुरंत बंद करें ताकि स्थिति और न बिगड़े। कभी भी चलते इंजन के साथ समस्या को देखने की कोशिश न करें।

2. बोनट खोलने में जल्दबाजी न करें
इंजन ओवरहीट होने पर बोनट बहुत गर्म हो सकता है। इसलिए कम से कम 5–10 मिनट तक इंतजार करें ताकि तापमान थोड़ा सामान्य हो जाए। जल्दबाज़ी में बोनट खोलना जलने का कारण बन सकता है।

3. दोबारा इंजन स्टार्ट न करें
जब तक मैकेनिक द्वारा गाड़ी की जांच न हो  जाए, गाड़ी दोबारा स्टार्ट न करें। इससे इंजन को  गंभीर नुकसान हो सकता है।

4.मैकेनिक की मदद लें
अगर आप समस्या को खुद से नहीं समझ पा रहे हैं, तो टो सर्विस बुलाना सबसे सुरक्षित उपाय है। किसी योग्य मैकेनिक से ही जांच करवाएं।

5 .भविष्य में ऐसे हालात से कैसे बचें?
– समय से पर गाड़ी की सर्विस करवाते रहे ।
– कूलेंट और इंजन ऑयल की मात्रा चेक करते रहे और  समय से बदलवाते रहे ।
– ओवरलोडिंग और जरूरत से ज्यादा तेज रफ्तार मे चलाने से बचें।

sandeepuri12@gmail.com

Recent Posts

July में लाँच होने वाली दमदार गाड़िया

आज हम इस बात करने वाले हैं जुलाई महीने में लॉन्च होने वाली चार बड़ी…

3 months ago

MT 125 की पहली झलक 1.5 लाख में मिल रही है ये पावरफुल स्पोर्ट्स बाइक

MT 125 फाइनली इंडिया में लॉन्च हो चुकी है यदि आप एक बाइक चलाने के…

3 months ago

क्यों ज़रूरी है इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक्सटेंडेड वारंटी?

इलेक्ट्रिक स्कूटर में बैटरी और मोटर सबसे महंगे कॉम्पोनेंट होते हैं। वारंटी न होने पर…

3 months ago

Elementor #3053

अगले महीने भारतीय कार बाजार में कुछ ऐसा होने जा रहा है जो पहले कभी…

3 months ago

2025 Bajaj Avenger 160 Street जानिए नए बदलाव और ऑन-रोड कीमत

Search Results बजाज ने अपनी लोकप्रिय क्रूजर बाइक, 2025 बजाज एवेंजर स्ट्रीट 160 का नया…

4 months ago

क्या बोलेरो फिर से मचाएगी धूम? जानिए 2025 मॉडल में क्या-क्या नया है

महिंद्रा की गाड़ियां suv सेगमेंट हमेशा से बाजार में धमाल मचाती रही है इसी क्रम…

4 months ago