बाइक

Hero Super Splendor 2025: स्टाइल, माइलेज और भरोसे का दमदार कॉम्बिनेशन

हीरो की बाइक हमेशा अपने परफॉरमेंस के लिए जानी जाती है उन्ही मे से एक है Hero Super Splendor ये बाइक हीरो के बेस्ट बाइक मे से एक है अब 2025 मे कंपनी ने  इसके न्यू वर्ज़न को पेश किया है जो पहले से देखने मे या परफॉरमेंस मे और भी बेहतर है । यह बाइक भारतीय राइडर्स के लिए एक बेहतरीन विकल्प बनकर उभरी है जो खासकर रोजाना लंबे दूरी की यात्रा करते है ये  उन लोगों को भी काफी पसंद आएगी जो माइलेज, कम्फर्ट और परफॉर्मेंस की तलाश में हैं। 

पुराने माडल की तुलना मे 2025 मे कई सारे बदलाव किए गये है 

1-नया 124.7cc BS6 फेज 2 इंजन

2-अपडेटेड 5-स्पीड गियरबॉक्स जो स्मूथ राइड का अनुभव देता है

3-शानदार i3S टेक्नोलॉजी जो माइलेज बढ़ाने में मदद करती है

4-बेहतर ग्राफिक्स और नया स्टाइलिश लुक और multiple कलर opstion 

इंजन और माइलेज

इंजन की बात करे तो इसमे 124.7cc, bs6 एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर न्यू  रिफाइन्ड इंजन है जो 10.72bhp की पावर 700 RPM तक और  10.6Nm का टॉर्क उत्पन्न करता 6000 RPM है। माइलेज की बात करे तो तो सिटी में 55 से 60 के बीच  का माइलेज आपको यह देता हैं टॉप स्पीड की बात करे तो 112 से 114 के बीच इसकी टॉप स्पीड है । 

i3S टेक्नोलॉजी

Super Splendor 2025 मे मॉडर्न टेक्नॉलजी Hero की पेटेंटेड  i3S (Idle Stop-Start System) टेक्नोलॉजी को ऐड किया है इसका फायदा ये है की जब हम ट्रैफिक में कुछ सेकेंड्स के लिए रुकते हैं तो  बाइक अपने आप बंद हो जाती है। साथ ही साथ जैसे ही क्लच दबाते हैं, बाइक अपने आप स्टार्ट हो जाती है। इससे पेट्रोल की बचत होती है और इंजन पर कम लोड पड़ता है।

डिजाइन और लुक

Hero ने Super Splendor को ऐसा लुक दिया है जो इसे एक स्टाइलिश और बॉडी ग्राफिक्स मिलते है । इसके बॉडी के ऊपर प्रीमियम फिनिश के साथ नया कलर पैलेट दिया गया है जो इसे देखने और भी बेहतर बनाते है फ्रन्ट की बात करे तो इसमे LED लाइट और सेंटर मे DRLS मिल जाते है hizard वाले स्विच मिलते है इसमे आपको डिजिटल मीटर मिलता है । 

Combi-Brake System (CBS)

इसमे अड्वान्स ब्रेक सिस्टम Combi-Brake System (CBS) मिलता है जबआप सिर्फ रियर ब्रेक दबाते हैं, तो बाइक फ्रंट ब्रेक को भी हल्का एक्टिवेट कर देती है। जिससे बाइक का सन्तुलन बनाये रखता है और बाइक टिकी हुई रहती है । 

Super Splendor 2025 किसके लिए है?

यह बाइक खासतौर पर उन लोगों के लिए है जो:

  • रोज़ ऑफिस या कॉलेज जाना होता है

  • बाइक से महीने में लंबी दूरी तय करते हैं

  • ज्यादा खर्चा नहीं करना चाहते, लेकिन स्टाइल से भी समझौता नहीं कर सकते

  • भरोसेमंद ब्रांड और लो मेंटेनेंस ऑप्शन की तलाश में हैं

sandeepuri12@gmail.com

Recent Posts

July में लाँच होने वाली दमदार गाड़िया

आज हम इस बात करने वाले हैं जुलाई महीने में लॉन्च होने वाली चार बड़ी…

3 months ago

MT 125 की पहली झलक 1.5 लाख में मिल रही है ये पावरफुल स्पोर्ट्स बाइक

MT 125 फाइनली इंडिया में लॉन्च हो चुकी है यदि आप एक बाइक चलाने के…

3 months ago

क्यों ज़रूरी है इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक्सटेंडेड वारंटी?

इलेक्ट्रिक स्कूटर में बैटरी और मोटर सबसे महंगे कॉम्पोनेंट होते हैं। वारंटी न होने पर…

3 months ago

Elementor #3053

अगले महीने भारतीय कार बाजार में कुछ ऐसा होने जा रहा है जो पहले कभी…

3 months ago

2025 Bajaj Avenger 160 Street जानिए नए बदलाव और ऑन-रोड कीमत

Search Results बजाज ने अपनी लोकप्रिय क्रूजर बाइक, 2025 बजाज एवेंजर स्ट्रीट 160 का नया…

4 months ago

क्या बोलेरो फिर से मचाएगी धूम? जानिए 2025 मॉडल में क्या-क्या नया है

महिंद्रा की गाड़ियां suv सेगमेंट हमेशा से बाजार में धमाल मचाती रही है इसी क्रम…

4 months ago