बाइक

Honda CB350 Cruiser दमदार स्टाइल और पॉवर का नया संगम

अगर आप एक क्लासिक स्टाइल और मॉडर्न फीचर्स वाली क्रूज़र बाइक की तलाश में हैं जो दिखने मे बोल्ड हो जो आपके बॉडी के हिसाब से मैच करे तो होंडा ने आपके लिए लाया है Honda cb 350 crusier  ये बाइक स्पोर्टी के साथ इसकी आवाज भी काफी तेज है जो लोग ओल्ड समय के बाइक को चलाने मे इन्टरेस्ट रखते है उनको ये बाइक काफी पसंद आएगी क्योंकि ये बाइक ओल्ड और न्यू टेक्नॉलजी को ध्यान मे रखकर डीजाइन की गई है। 

इंजन की बात करे तो Honda CB350 Cruiser में  मिलने वाला  348.36cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन जो 21 hp की पावर और 30 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है जिसमे आप बेहद आसानी से गेयर को बदल सकते है और यह BS6 के माडल को ध्यान मे रखकर डिजाइन की गई है इसकी स्मूद राइडिंग और थम्पी एग्जॉस्ट साउंड चलाने पर  एक अलग ही फ़ील देता है और साथ मे मिलने वाला  रेट्रो लुक के साथ मॉडर्न टच देता है।

लुक और डिजाइन – रेट्रो स्टाइल का मॉडर्न ट्विस्ट

CB350 Cruiser का लुक देखने मे काफी शानदार लगता है। फ्रन्ट के साइड मे मिलने वाला circular रेट्रो हेडलैंप, LED लाइट LED Tail Light, टच, चौड़ा फ्यूल टैंक और 800 mm की लो सीटिंग पोजिशन इसे एक क्लासिक क्रूज़र लुक देते हैं। बाइक में ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन और ब्रॉन्ज फिनिश इंजिन केस इसे प्रीमियम बनाते हैं।कलर opstion की बात करे तो ये बाइक multiple कलर opstion मे उपलब्ध है । 

फीचर्स जो बनाते हैं इसे खास

1-डिजिटल-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

2-Honda Selectable Torque Control (HSTC)

3-स्लिपर क्लच

4-LED हेडलाइट और टेललाइट

5-ब्लूटूथ कनेक्टिविटी (डीलक्स प्रो वेरिएंट में)

6-USB चार्जिंग पोर्ट

7-Touch Screen Display

8-Brightness Control

9-Pillion Seat

10-Mobile Phone Connectivity

माइलेज

माइलेज की बात करे तो बाइक  की माइलेज लगभग 35-40 km/l तक है जो इस बाइक के सेगमेंट के हिसाब से काफी अच्छा है। Honda CB350 मे 15.2 लीटर का फ्यूल tank मिलता है इस बाइक की टॉप स्पीड 130 kmph है । यानि इस बाइक का फ्यूल tank ful  होने पर 525 kmph की दूरी आसानी से तय की जा सकती है । 

ब्रेकिंग सिस्टम

ब्रेक की बात करे तो मॉडर्न  टेक्नॉलजी Dual Channel ABS मिलता है इसके फ्रन्ट मे और rear मे डिस्क ब्रेक मिल जाता है । Front Brake की साइज़ 310 mm और Rear Brake Size 240 mm है इसके आगे और पीछे दोनों टायर मे Alloy wheel मिल जाते है । 

क्यों खरीदे Honda CB350 Cruiser

Honda CB350 Cruiser सीधा मुकाबला करती है Royal Enfield Meteor 350 और Classic 350 से। जहां Honda बेहतर रिफाइनमेंट और टेक्नोलॉजी देती है, वहीं Royal Enfield की रेट्रो विरासत और मजबूत फैनबेस उसे टक्कर देता है।

क्या यह बाइक आपके लिए सही है?

अगर आप एक ऐसी क्रूज़र बाइक चाहते हैं जो दिखने में स्टाइलिश हो, जिसमे लैटस्ट  टेक्नोलॉजी से लैस बजट फ़्रेंडली हो और Honda जैसी पुरानी कंपनी के भरोसा  के साथ आती हो, तो Honda CB350 Cruiser एक बेहतरीन विकल्प है। यह न सिर्फ सिटी राइड के लिए बनी है बल्कि लॉन्ग टूरिंग के लिए भी काफी आनन्ददायक है।

sandeepuri12@gmail.com

Recent Posts

July में लाँच होने वाली दमदार गाड़िया

आज हम इस बात करने वाले हैं जुलाई महीने में लॉन्च होने वाली चार बड़ी…

3 months ago

MT 125 की पहली झलक 1.5 लाख में मिल रही है ये पावरफुल स्पोर्ट्स बाइक

MT 125 फाइनली इंडिया में लॉन्च हो चुकी है यदि आप एक बाइक चलाने के…

3 months ago

क्यों ज़रूरी है इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक्सटेंडेड वारंटी?

इलेक्ट्रिक स्कूटर में बैटरी और मोटर सबसे महंगे कॉम्पोनेंट होते हैं। वारंटी न होने पर…

3 months ago

Elementor #3053

अगले महीने भारतीय कार बाजार में कुछ ऐसा होने जा रहा है जो पहले कभी…

3 months ago

2025 Bajaj Avenger 160 Street जानिए नए बदलाव और ऑन-रोड कीमत

Search Results बजाज ने अपनी लोकप्रिय क्रूजर बाइक, 2025 बजाज एवेंजर स्ट्रीट 160 का नया…

4 months ago

क्या बोलेरो फिर से मचाएगी धूम? जानिए 2025 मॉडल में क्या-क्या नया है

महिंद्रा की गाड़ियां suv सेगमेंट हमेशा से बाजार में धमाल मचाती रही है इसी क्रम…

4 months ago