पिछले कुछ समय मे होंडा ने कई सारे varient लांच किये है उन मे से एक है Honda city sport varient अगर आप एक ऐसी सेडान की तलाश में हैं जो परफॉर्मेंस, स्टाइल और आराम बेहतरीन संतुलन हो Honda City Sport Variant आपके लिए एक शानदार विकल्प हो सकता है।
Honda की लोकप्रियता यह स्पोर्ट वेरिएंट न केवल अपने आकर्षक डिज़ाइन से लोगों का ध्यान खींचता है, बल्कि ड्राइविंग का एक ज़बरदस्त आनन्द भी देता है ।
हौंडा सिटी स्पोर्ट वेरिएंट है यह आपको टोटल तीन कलर में अवेलेबल होगा इसमें रेड कलर का ऑप्शन भी आपके पास होगा और दूसरा व्हाइट साथ ही साथ एक ग्रे कलर ऑप्शन भी आपको यहां पर कंपनी ऑफर कर रही है। ग्रिल मे आपको ऑल ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है यानी कि यह वाला जो क्रोम से आपको फिनिशिंग रैगुलर वर्जन में देखने को मिलती है यहां से हटा दी है इसी को स्पोर्टी लुक दे दिया गया है।
फीचर्स की बात करें तो इस वेरिएंट में स्मोक्ड LED हेडलैंप्स और DRLs मिल जाते है साइड मे देखे तो 15 इंच के स्पोर्टी अलॉय व्हील्स मिल जाते है साथ मे पीछे के साइड मे रियर स्पॉइलर और क्रोम ड्यूल एग्जॉस्ट मिल जाते है ।
इंटीरियर और कम्फर्ट की बात करे तो Honda City Sport Variant का केबिन प्रीमियम फीचर्स से लैस है इंटीरियर के अन्दर के साइड मे ऑल-ब्लैक थीम विद रेड स्टिचिंग दी गई है जो इसे देखने मे स्पोर्टी फील देते है । स्क्रीन जो मिलने वाला है टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (Apple CarPlay और Android Auto के साथ) मिलने वाला है और साथ मे डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है ।
Auto Climate Control दिया गया है जो जो केबिन के अंदर की तापमान को स्वतः नियंत्रित करता है। जिससे आपको मैन्युअली टेम्परेचर एडजस्ट करने की ज़रूरत नहीं होती।
इंजन और परफॉर्मेंस की बात करे Honda City Sport Variant में वही भरोसेमंद 1.5L i-VTEC पेट्रोल इंजन मिलता है जो बेहतरीन माइलेज और दमदार परफॉर्मेंस का वादा करता है। ये इंजन लगभग 121 PS की पावर जनरेट करता है और 45 nm का टॉर्क देता है । ये सपोर्ट varient 6 गियरबॉक्स मिलता है 6-स्पीड मैनुअल या CVT ऑटोमैटिक दिया गया है । इसका सस्पेंशन सेटअप और स्टीयरिंग फीडबैक स्पोर्टी ड्राइविंग के लिए खास करके बनाया गया है ।
सेफ्टी फीचर्स जो इसमे मिलने वाले है 6 एयरबैग्स , पावर ब्रेक के लिए ABS with EBD और साथ मे Hill Start Assist, गाड़ी को पार्क करने के लिए Rear Parking Camera & Sensors दीये गये है जो सैफ्टी के हिसाब से काफी है ।