Table of Contents
Toggleप्रीमियम फीचर्स और एडवांस सेफ्टी के साथ Hyundai Creta Electric बाजार में मचाएगी धमाल
नमस्कार दोस्तों इलेक्ट्रिक कारें आज के समय में एक महत्वपूर्ण परिवहन का साधन बन गई हैं। और दिन पे दिन इनकी डिमांड बढ़ती जा रही है | इसी को देखते हुए हुंडई ने creta का electric वर्जन लॉन्च किया है । लेकिन creta इलेक्ट्रिक ने अपने बहुत सारे दमदार advance फीचर्स और लग्जरी के कारण सबको बहुत प्रभावित किया है । ये उन लोगों के लिए काफी अच्छा विकल्प हो सकता है जो electric कार लेने के बारे में सोच रहे है या विचार कर रहे है। आइए जानते हैं कुछ इसके फीचर्स के बारे मे |

लॉंग बैटरी बैकअप
Creta electric आप को एक लोग टाइम बैटरी विकल्प देता है। Creta Electric आपको दो बैटरी विकल्पों को देता है –इसमें पहला 42kWh और 51.4kWh। इनमें से 42kWh बैटरी के साथ 390 किमी की रेंज मिलती है, जबकि दूसरा 51.4kWh बैटरी के साथ 473 किमी की रेंज मिलती है।
कीमत और color opstion
भारतीय बाजार में hyundai creta electric 4 वेरिएंट लॉन्च किया गया है, जिसकी शोरूम की कीमत ₹PriceRs.23,49,900 लाख है। ये कीमत औसतन थोड़ा ज्यादा है | लेकिन इसके जो एसके अड्वान्स और लैटस्ट फीचर है वो आपको बहुत पसंद आएंगे | अगर कलर्स के बारे में बाते करे तो आप को बहुत सारे कलर ऑप्शन मिल जाएंगे जैसे Fiery Red, Robust Emerald Pearl, Atlas White, Ranger Khaki, Titan Grey, Abyss Black and Atlas White/Black.

अड्वान्स ड्राइव मोड
creta electric कंपनी ने ड्राइविंग के लिए तीन विभिन्न प्रकार के मोड दिए है l जिसमें इको, नॉर्मल,और और स्पोर्ट है | जिसमें आप अपनी मन के मुताबिक़ इस्तेमाल कर सकते है और आनन्द ले सकते हैं।