Mahindra upcoming car

पहले महिंद्रा स्कॉर्पियो और बोलेरो के नाम पर चलता था पर अब तो ऐसा हो चुका है कि महिंद्रा हर सेगमेंट में डॉमिनेट कर रहे हैं और आज की सिचुएशन तो यह है कि महिंद्रा हर सेगमेंट में उसके नए मॉडल्स भी टेस्ट कर रहा है और ये कुछ नॉर्मल अपडेट्स वाली बात नहीं है, यह ईवी, हाइब्रिड, फेसलिफ्ट — सब कुछ एकदम सीरियस लेवल पर डेवलप हो रहा है। इस वीडियो में मैं आपको बताऊंगा टॉप अपकमिंग महिंद्रा के बारे में और यह बस कॉन्सेप्ट वाली बातें नहीं हैं क्योंकि इनकी टेस्टिंग शुरू हो चुकी है, फीचर्स भी सामने आ गए हैं और इनकी लॉन्च डेट भी फिक्स हो गई है।

अगर आप नई SUV लेने की सोच रहे हैं, तो इस लिस्ट को ज़रूर देखिए। ये हैं महिंद्रा की टॉप 5 अपकमिंग SUVs जो 2026 तक लॉन्च हो जाएंगी और कंपनी को नई ऊँचाई तक ले जाएंगी।

महिंद्रा जल्द ही अपनी कई पॉपुलर SUVs के नए अवतार बाजार में लाने वाली है। सबसे पहले बात करें नई बोलेरो की, तो इसका नया मॉडल 15 अगस्त 2025 को लॉन्च हो सकता है। यह बोलेरो नियो की जगह लेगी, जबकि पुरानी बोलेरो की बिक्री जारी रहेगी। इस नई बोलेरो का डिजाइन काफी दमदार होगा, जो लैंड रोवर डिफेंडर जैसी फील देगा। इसका इंटीरियर भी पूरी तरह मॉडर्न होगा और यह महिंद्रा के नए प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। भविष्य में इसका इलेक्ट्रिक वर्जन भी पेश किया जाएगा। इसकी कीमत लगभग 12–13 लाख रुपये हो सकती है।

xuv 7oo

इसके बाद XUV700 फेसलिफ्ट की बारी है, जो पहले से ही एक पॉपुलर SUV है और अब नए अंदाज में आएगी। इसमें नए बंपर, एलईडी लाइट्स और अलॉय व्हील्स जैसे कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिलेंगे। इंटीरियर की बात करें तो इसमें ट्रिपल स्क्रीन सेटअप, वेंटिलेटेड सीट्स और लेवल-2 ADAS जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। हालांकि इसका इंजन वही रहेगा – पेट्रोल और डीजल। इसका लॉन्च 2026 की शुरुआत तक हो सकता है।

XUV700 इलेक्ट्रिक (EV) वर्जन भी तैयार किया जा रहा है, जिसका एक्सटीरियर मौजूदा मॉडल जैसा ही होगा लेकिन EV स्टाइल जैसे ब्लू एक्सेंट और क्लोज्ड ग्रिल के साथ आएगा। इसके खास फीचर्स में ट्रिपल स्क्रीन, हरमन का 16-स्पीकर साउंड सिस्टम, सनरूफ और ऑटो पार्क जैसे विकल्प मिलेंगे। इसे 50kWh और 70kWh की बैटरी के साथ पेश किया जाएगा, और इसमें रियर व्हील व ऑल व्हील ड्राइव दोनों विकल्प मिल सकते हैं। इसका लॉन्च 2026 के आसपास होने की उम्मीद है।

XUV300 EV और हाइब्रिड मॉडल्स पर भी काम चल रहा है। इलेक्ट्रिक वर्जन की टेस्टिंग शुरू हो चुकी है, जबकि हाइब्रिड वर्जन में नया 1.2L टर्बो पेट्रोल इंजन, बैटरी और मोटर मिलेगा। यह विकल्प माइलेज पसंद करने वालों के लिए बेहतर साबित हो सकता है। अगर इसकी कीमत 13–14 लाख रुपये के अंदर रखी गई, तो यह एक शानदार डील मानी जाएगी। लॉन्च 2026 के आसपास हो सकता है।

अंत में, थार और स्कॉर्पियो के फेसलिफ्ट मॉडल्स भी लॉन्च की कतार में हैं। थार फेसलिफ्ट में नए फीचर्स जैसे नई ग्रिल, डिजिटल क्लस्टर, ADAS और बड़ी स्क्रीन देखने को मिलेंगी। वहीं, स्कॉर्पियो फेसलिफ्ट में पैनोरमिक सनरूफ, बड़ा इन्फोटेनमेंट सिस्टम और फ्रेश डिजाइन मिलेगा। दोनों SUVs में इंजन वही पुराने – 2.0L पेट्रोल और 2.2L डीज़ल – रहेंगे, हालांकि थार का एक छोटा वेरिएंट भी आएगा जिसमें 1.5L डीज़ल इंजन होगा। पहले थार फेसलिफ्ट लॉन्च होगी और उसके बाद स्कॉर्पियो फेसलिफ्ट 2026 से पहले तक आ सकती है।

Also Read  Next-generation Kia Seltos

Leave a Comment