Uncategorized

Electric Revolution: भारत की पहली गियर वाली EV बाइक Matter Aera लॉन्च

इंडिया की एक मात्र ऐसी इलेक्ट्रिक बाइक जिसमें को गीयर सिस्टम देखने को मिलता है और यह कारनामा करके दिखाया है Matter कंपनी ने हालांकि कंपनी ने कुछ समय पहले अपने एक इलेक्ट्रिक बाइक Aera को इंट्रोड्यूस किया था

जिसमें वह Gear सिस्टम इंट्रोड्यूस कर रहे हैं जो भारत में पहली गियर इलेक्ट्रिक बाइक है कंपनी ने ऑफिशियल इस गाड़ी को कुछ समय पहले लॉन्च भी कर दिया और शोरूम भी खुल रहा है matter कम्पनी का बेंगलुरु में Area के दो मॉडल avaliable है पहल matter Aera 5000 और दूसरा मॉडल matter Aera 5000 plus।

कम्पनी ने कहा है इनकी जो दोनों मॉडल की गाड़ियां है जिसने भी इनको खरीद लिया है या खरीदने वाले है उनको लाइफ टाइम बैटरी और BAMS पर लाइफ टाइम वारंटी मिलती है जो को दूसरी कम्पनियां नहीं देती है।

और जो मोटर है उसपे स्टैंडर्ड वारंटी दे रहा है हालांकि यह एकमात्र ऐसी बाइक भी है जिसमें आप मोटर साथ ही साथ जो बैटरी है उसमें लिक्विड कूल सिस्टम देखने को मिलता है अब इतना सारा मैकेनिज्म इस गाड़ी में है इस बाइक में गेयर भी 4 दिया गया है तो यहां पर रेज गाड़ी में परफॉर्मेंस काफी तगड़ा है।

रेंज की बात करे तो इस बाइक का रेंज एक सौ पच्चीस किलोमीटर का ही रेंज मिलता है इस गाड़ी में सर्टिफाइड रेंज मिलता है। अब कंपनी लाइव वारंटी दे क्यों रही है कम्पनी को सेल्स को बढ़ाने के लिए कंपनी को बहुत ज्यादा कॉन्फिडेंस अपने बैटरी पर क्योंकि उन्होंने तब टफ तरन में भी को टेस्ट किया है अलग अलग temprature पर टेस्ट किया है और भी बहुत से टेस्ट किया है ।

अगर कोई इलेक्ट्रिक बाइक लेता है तो उसके लिए सबसे बड़ा जो डरावना होता है वह है बैटरी रिप्लेसमेंट क्योंकि उसकी प्राइस काफी ज्यादा होती है तो कम्पनी लाइफ टाइम वारंटी दे रही है गाड़ी में बैटरी कुछ भी हो कंपनी का जिम्मेदारी है उसको ठीक करने का इसके अलावा गाड़ी में आपको काफी कुछ मिला जाता है ।

इसमें आपको 11.5 किलो वाट का मोटर है 3 प्लस 1 मोड है इसमें एक मोड ज्यादा दिया गया है जो है बूस्टर मोड जिसमे गाड़ी की परफॉर्मेंस काफी तेज हो जाती है 4 गियर सिस्टम है ,5 किलो वाट की बैटरी पैक है पांच कलर ऑप्शन मिलते है और साथ में 7 इंच का टच स्क्रीन दिया गया है जो एक बाइक काफी है।

sandeepuri12@gmail.com

Recent Posts

July में लाँच होने वाली दमदार गाड़िया

आज हम इस बात करने वाले हैं जुलाई महीने में लॉन्च होने वाली चार बड़ी…

3 months ago

MT 125 की पहली झलक 1.5 लाख में मिल रही है ये पावरफुल स्पोर्ट्स बाइक

MT 125 फाइनली इंडिया में लॉन्च हो चुकी है यदि आप एक बाइक चलाने के…

3 months ago

क्यों ज़रूरी है इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक्सटेंडेड वारंटी?

इलेक्ट्रिक स्कूटर में बैटरी और मोटर सबसे महंगे कॉम्पोनेंट होते हैं। वारंटी न होने पर…

3 months ago

Elementor #3053

अगले महीने भारतीय कार बाजार में कुछ ऐसा होने जा रहा है जो पहले कभी…

3 months ago

2025 Bajaj Avenger 160 Street जानिए नए बदलाव और ऑन-रोड कीमत

Search Results बजाज ने अपनी लोकप्रिय क्रूजर बाइक, 2025 बजाज एवेंजर स्ट्रीट 160 का नया…

4 months ago

क्या बोलेरो फिर से मचाएगी धूम? जानिए 2025 मॉडल में क्या-क्या नया है

महिंद्रा की गाड़ियां suv सेगमेंट हमेशा से बाजार में धमाल मचाती रही है इसी क्रम…

4 months ago