Categories: कार

Mitsubishi Xforce 2024 – दमदार फीचर्स और स्टाइलिश लुक के साथ भारत में एंट्री को तैयार!”

आज से लगभग 20-25 साल पहले ऑटमोबाईल की दुनिया मे Mistubishi किसी परिचय का मोहताज नहीं था । उस समय इस सेगमेंट मे इसका नाम ही काफी था । एक बार फिर Mistubishi भारत मे अपनी न्यू कार लॉन्च करने की तयारी मे है वो कार है Mistubishi xforce ये कार  दिखने मे काफी प्रीमियम और सुन्दर है । इस कार मे वो सारे फीचर्स मिलने वाले जो एक मॉडर्न कार मे मिलने वाले है अगर जो लोग बजट फ़्रेंडली कार लेने के बारे मे सोच रहे है तोह Mistubishi xforce पर विचार कर सकते है । 

डिज़ाइन की बात करे तोह Mitsubishi Xforce का एक्सटीरियर डिज़ाइन बेहद मॉडर्न और आकर्षक है, जो देखने मे ही लोगों को पसंद आने लगेगी इसके फ्रन्ट साइड मे LED हेडलाइट्स और (DRLs) दिए गए हैं जो इसे आगे के साइड से एक प्रीमियम और फ्यूचरिस्टिक लुक देते हैं। मस्कुलर बोनट और चौड़ा फ्रंट ग्रिल जो इसे बेस्ट SUV वाली फ़ील देते है।इसके अलावा, 18-इंच के स्टाइलिश अलॉय व्हील्स और डुअल टोन बॉडी कलर ऑप्शन्स इसे यूथफुल और ट्रेंडी बनाते हैं।  

इंजन और परफॉर्मेंस

हर SUV की छमता और परफॉरमेंस उसके इंजन पर निर्भर करता है ,Mitsubishi XForce मे 1.5-लीटर MIVEC पेट्रोल इंजन दिया गया है जो लगभग 103 bhp की पावर और 141 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। साथ ही इसमें CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की टेक्नॉलजी दी गई है जो हल्का वज़न का होता है जिससे बिना किसी दिक्कत के एक्सलरेशन और मैक्सीमम फ़्यूल एफ़िशिएंसी मिलती रहती है। साथ मे आपको 4 ड्राइव मोड्स मिल जाते है Normal, Wet, Gravel, Mud जिससे आप अपने मन के मुताबिक कार को ड्राइव कर सकते है । 

माइलेज:

Mitsubishi Xforce माइलेज लगभग 17-18 kmpl मिलता है ये निर्भर करता है कन्डिशन और स्पीड पर सिटी मे 12 से 13 तक और हाइवै पर 18 kmpl की दे सकता है। 

सुरक्षा फीचर्स

1. ब्लाइंड स्पॉट वार्निंग (BSW)
इस फीचर के द्वारा गाड़ीयो  के दोनों ओर के ब्लाइंड स्पॉट में पड़ने वाले गाड़ियों  को पहचानता है और साइड मिरर पर लाइट के ज़रिए आपको संकेत देता है।

2. फॉरवर्ड कोलिज़न मिटिगेशन (FCM)
अगर गाड़ी ड्राइव करते समय सामने से कोई गाड़ी अचानक से या कोई वस्तु आ जाती है, तो यह सिस्टम गाड़ी टकराने पहले से खुद ब्रेक लगा सकता है।

3. लेन डिपार्चर वार्निंग (LDW)
यह सिस्टम आपको तब अलर्ट करता है जब आपकी गाड़ी बिना संकेत (इंडिकेटर) दिए अपनी लेन से बाहर निकलने लगती है।

4. रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट (RCTA)
जब आप रिवर्स में होते हैं और पीछे से कोई गाड़ी या व्यक्ति आ रहा होता है, तो यह फीचर आपको आवाज़ और विजुअल अलर्ट से सतर्क करता है।

5. एडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल (ACC)
यह सिस्टम आपकी गाड़ी को आगे चल रही गाड़ी के अनुसार स्पीड एडजस्ट करने की क्षमता देता है, जिससे सेफ्टी और कम्फर्ट दोनों बढ़ते हैं।

6. 360-डिग्री कैमरा सिस्टम
इसमे लगे हुए चार कैमरों की मदद से गाड़ी के चारों ओर का टॉप व्यू दिखाता है, जिससे आप  पार्किंग और गाड़ी को back करते समय आसानी होती है। 

7. हिल स्टार्ट असिस्ट (Hill Start Assist)
ढलान वाली जगहों पर गाड़ी को पीछे लुढ़कने से रोकता है जब आप ब्रेक छोड़ते हैं और एक्सेलरेटर दबाते हैं।

8. ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS)
जहा गाड़ी के लुड़कने की संभावना ज्यादा होती है वहा ये टायरों की पकड़ बनाए रखने में मदद करता है ताकि गाड़ी फिसले न पाए ।

9. इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC)
यह सिस्टम किसी भी परिस्थिति मे अचानक से ब्रेक मरते समय गाड़ी के सन्तुलन  बनाए रखने में मदद करता है।

10. एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और EBD
ABS व्हील लॉक होने से रोकता है और EBD हर टायर को ज़रूरत अनुसार ब्रेक फोर्स देता है, जिससे ब्रेकिंग सुरक्षित होती है।

11. 6 एयरबैग्स
ड्राइवर और पैसेंजर दोनों की सुरक्षा के लिए आगे, साइड और कर्टेन एयरबैग्स दिए गए हैं।

12. टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS)
यह फीचर गाड़ी के टायर में हवा कम होने पर आपको अलर्ट करता है, जिससे पंचर या किसी अन्य खतरों से आपको बचाता है।

प्राइस और वेरिएंट

Mitsubishi Xforce की कीमत ₹12 लाख से शुरू होकर ₹16 लाख तक जा सकती है (अनुमानित एक्स-शोरूम)। यह SUV दो वेरिएंट्स में आ सकती है – Standard और Top.

डिस्क्लेमर

इस लेख में दी गई Mitsubishi Xforce 2024 से संबंधित जानकारी विभिन्न आधिकारिक और सार्वजनिक स्रोतों के आधार पर तैयार की गई है। कृपया गाड़ी खरीदने से पहले संबंधित डीलरशिप या निर्माता की आधिकारिक वेबसाइट से  जानकारी अवश्य प्राप्त करें। इस लेख का उद्देश्य केवल जानकारी देना है, न कि किसी उत्पाद की बिक्री या प्रमोशन करना।

sandeepuri12@gmail.com

Recent Posts

July में लाँच होने वाली दमदार गाड़िया

आज हम इस बात करने वाले हैं जुलाई महीने में लॉन्च होने वाली चार बड़ी…

3 months ago

MT 125 की पहली झलक 1.5 लाख में मिल रही है ये पावरफुल स्पोर्ट्स बाइक

MT 125 फाइनली इंडिया में लॉन्च हो चुकी है यदि आप एक बाइक चलाने के…

3 months ago

क्यों ज़रूरी है इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक्सटेंडेड वारंटी?

इलेक्ट्रिक स्कूटर में बैटरी और मोटर सबसे महंगे कॉम्पोनेंट होते हैं। वारंटी न होने पर…

3 months ago

Elementor #3053

अगले महीने भारतीय कार बाजार में कुछ ऐसा होने जा रहा है जो पहले कभी…

3 months ago

2025 Bajaj Avenger 160 Street जानिए नए बदलाव और ऑन-रोड कीमत

Search Results बजाज ने अपनी लोकप्रिय क्रूजर बाइक, 2025 बजाज एवेंजर स्ट्रीट 160 का नया…

4 months ago

क्या बोलेरो फिर से मचाएगी धूम? जानिए 2025 मॉडल में क्या-क्या नया है

महिंद्रा की गाड़ियां suv सेगमेंट हमेशा से बाजार में धमाल मचाती रही है इसी क्रम…

4 months ago