Uncategorized

2025 के टॉप 3 EV स्कूटर्स कौन है आपका अगला साथी

दोस्तों, आज हम कंपैरिजन करेंगे ओला वन एक्स चार किलोवाट को चेतक 35 जेड 3 और Vida V2 Plus से। इनमें से हम देखेंगे कि मिड सेगमेंट के अंदर कौन सा स्कूटर बेस्ट है और कौन सा वैल्यू फॉर मनी है।

सबसे पहले प्राइज की बात करें तो ओला एसएस का प्राइस एक लाख दस हजार रुपए है। अगर हम इसमें मूव ओएस प्लस एड करते हैं तो हमें पांच हजार रुपए अलग से भरने पड़ेंगे।

वहीं, चेतक 35 जेड 3 का प्राइस है एक लाख दस हजार रुपए। अगर हम इसका टेक पैक लेते हैं तो इसमें हमें तीन हजार रुपए अलग से भरने पड़ेंगे।वहीं, Vida V2 Plus का प्राइस है एक लाख दो हजार पांच सौ (एक्स-शोरूम)।

अगर इनमें कंपैरिजन की बात करें तो Vida V2 Plus ने अपने प्राइस को काफी हद तक कम किया है। वहीं, चेतक ने अपने प्राइस को थोड़ा बढ़ाया है। वहीं, ओला एसएस की बात करें तो इनके प्राइस हमेशा कम रहते थे, लेकिन अब इन्होंने अपने प्राइस बढ़ाए हैं।

पहले बेल्ट ड्राइव आता था, अब इनका चेन ड्राइव आता है।हमारा सबसे सस्ता स्कूटर इन तीनों में Vida V2 Plus है, जो कि एक लाख दो हजार पांच सौ में आता है। अगर सबसे महंगी की बात करें तो अगर हम ओला का मूव ओएस प्लस ले लेते हैं, तो ये स्कूटर सबसे महंगा होगा हमारे कंपैरिजन में।

अब इनके फीचर्स की बात करते हैं।

सबसे पहले बैटरी की बात करते हैं — ओला में चार किलोवाट की बैटरी पैक मिलेगी जिसमें आपको 242 किमी की IDC रेंज मिलेगी। एक्चुअल में इसकी रेंज लगभग 140 किलोमीटर होगी। चार्जिंग टाइम की बात करें तो इसमें छह घंटे का समय लगेगा। इसमें आपको फास्ट चार्जिंग भी मिलेगी।

चार्जिंग टाइम 0 से 80% तक लगभग 3 घंटे 25 मिनट है और पूरी चार्जिंग में 5-6 घंटे का समय लगेगा।

Vida में ड्यूल रिमूवेबल बैटरी मिलेगी जिसकी कैपेसिटी 3.44 किलोवाट है।
IDC रेंज 120 किमी और रियल रेंज 100 किमी होगी।
चार्जिंग टाइम 0 से 80% लगभग 5 घंटे 15 मिनट है।
फास्ट चार्जिंग ओला और Vida दोनों में मिलेगी, लेकिन चेतक में नहीं।

अब मोटर की बात करें।

ओला में 7 किलोवाट की मिड ड्राइव मोटर मिलेगी।
टॉप स्पीड 123 किमी/घंटा है और 0 से 40 की स्पीड सिर्फ 3 सेकंड में पकड़ लेती है।

चेतक में 4 किलोवाट की साइड माउंटेड मोटर मिलेगी।
टॉप स्पीड 73 किमी/घंटा और 0 से 40 की स्पीड 4.9 सेकंड में।

Vida में 4 किलोवाट की साइड माउंटेड मोटर मिलेगी।
टॉप स्पीड 85 किमी/घंटा और 0 से 40 की स्पीड 3.4 सेकंड में।

अगर सबसे ज्यादा पावर, रेंज और स्पीड की बात करें तो ओला ही सबसे आगे है।

ओला में अब बेल्ट ड्राइव की जगह चेन ड्राइव आ गया है, जिससे परफॉर्मेंस और बढ़ गया है।
इसमें मोटर के साथ MCU भी साथ में लगी है।
अगर MCU या मोटर में कोई खराबी आए तो पूरी यूनिट को बदलना पड़ेगा।

अब टायर, ब्रेक और सस्पेंशन की बात करें:

ओला: 12 इंच के स्टील व्हील, ड्रम ब्रेक, टेलिस्कोपिक सस्पेंशन, रियर में सिंगल साइड सस्पेंशन
चेतक: 12 इंच के अलॉय व्हील, ड्रम ब्रेक, टेलिस्कोपिक सस्पेंशन, सिंगल साइड
Vida: 12 इंच के अलॉय व्हील, डिस्क ब्रेक, टेलिस्कोपिक सस्पेंशन

कम्फर्ट की बात करें तो ओला और Vida ज्यादा आरामदायक हैं।
चेतक में सिंगल साइड सस्पेंशन के कारण बैलेंसिंग में थोड़ी दिक्कत हो सकती है।

अब डिस्प्ले की बात करें:

ओला: 4.3 इंच की LCD डिस्प्ले, रिजर्व मोड, OTA अपडेट, ब्लूटूथ, GPS, क्रूज़ कंट्रोल
चेतक: सर्कुलर कलर डिस्प्ले, ब्लूटूथ, रिजर्व मोड, स्पोर्ट मोड
Vida: 7 इंच की टच डिस्प्ले, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, क्रूज़ कंट्रोल, कॉल अलर्ट, पार्किंग असिस्ट

अब वारंटी की बात करें:

ओला: 3 साल या 40,000 किमी की वाहन वारंटी और बैटरी पर 3 साल या 50,000 किमी की वारंटी
(आप इसे 8 साल या 1,25,000 किमी तक एक्सटेंड कर सकते हैं, जिसकी कीमत ₹17,700 है)

चेतक: वाहन और बैटरी पर 3 साल या 50,000 किमी की वारंटी
(एक्सटेंड कर सकते हैं 5 साल या 70,000 किमी तक)

Vida: वाहन पर 5 साल या 50,000 किमी और बैटरी पर 3 साल या 30,000 किमी की वारंटी

अगर अब इस टेक्स्ट से कुछ सोशल मीडिया कैप्शन, ब्लॉग हेडिंग, स्लग या इन्फोग्राफिक निकालना हो, तो बता दीजिए।

 

 

sandeepuri12@gmail.com

Recent Posts

Elementor #3160

 टॉप मॉडल और बेस मॉडल कार में क्या फर्क होता है?जब हम नई कार लेने…

4 weeks ago

कार की पहली सर्विस में क्या होता है?

कार की पहली सर्विस में क्या होता है? जब आप अपनी नई कार घर लाते…

1 month ago

गाड़ी चलते समय वाइब्रेशन क्यों आता है?

गाड़ी चलते समय वाइब्रेशन क्यों आता है? जब हम कार लेकर निकलते हैं, तो सबसे…

1 month ago

कार का एयर फ़िल्टर और केबिन फ़िल्टर – क्यों ज़रूरी होते हैं? गाड़ी चलाना सभी…

1 month ago

July में लाँच होने वाली दमदार गाड़िया

आज हम इस बात करने वाले हैं जुलाई महीने में लॉन्च होने वाली चार बड़ी…

6 months ago

MT 125 की पहली झलक 1.5 लाख में मिल रही है ये पावरफुल स्पोर्ट्स बाइक

MT 125 फाइनली इंडिया में लॉन्च हो चुकी है यदि आप एक बाइक चलाने के…

6 months ago