ऑटो गाइड

SUV, XUV और MPV में अंतर – कार खरीदने से पहले ये जरूर जानें

देखिए कार खरीदने जा रहे हैं तो थोड़ा रुकिये इस पोस्ट को पढ़ लीजिए क्योंकि ये पोस्ट आपको गाड़ी खरीदने में काफी मदद कर सकता है यह डिसाइड करने में काफी मदद करेगा  आपको ये पता चल जाएगा कि आपको किस तरह की गाड़ी खरीदनी है। मार्केट में दिग्गज कंपनियां नई गाड़ियां उतारने की होड़ में लगी हुई है कई बड़ी कंपनियों की गाड़ियां बाजार में जल्द उतरने वाली है और कई कंपनियों ने अपने नए गाड़ियों को बाजार मे पेश भी कर दिया है suzuki की  vitara  एसयूवी से लेकर यू ट्यूशन एसयूवी और चाचा कर एसयूवी जैसी  कारें बाजार में आ रही है इसके अलावा इलेक्ट्रिक कारों के सेगमेंट पर आप अगर जाएंगे तो वहां भी लोगों की खूब दिलचस्पी बढ़ी है और कई बड़ी कंपनियां भी वेहिकल भी बाजार में उतारने वाली है। 

तो अगर आपने भी सेविंग्स कर ली है और गाड़ी खरीदने का पूरा मन बना लिया है प्लानिंग भी पूरी कर ली है तो एक बार यह सोचिए कि क्या आप सच में जानते हैं कि आप कौन सी गाड़ी ले जा रहे हैं यानी आप की जरूरत के हिसाब से आपके लिए कौन सी गाड़ी बेहतर रहेगी XUV SUV या फिर MPV तो इनके बीच के अंतर को समझ पाना इतना आसान आपके लिए नहीं वो का असल में ये सभी गाड़ियां देखने में लगभग एक जैसी होती है और फिर खरीदार उनके लुक्स और फीचर्स के हिसाब से अपनी पसंद से गार्डियन खरीद लेते हैं लेकिन असल में आपको शायद पता नहीं चल पाता कि आप की जरूरत के हिसाब से आपको किस तरीके की गाड़ी खरीद कर लानी चाहिए । 

1. SUV (Sport Utility Vehicle):

ये गड़िया काफी स्टाइलइस देखने मे होती है ये गड़िया ज़मीन से ऊँचाई पर होती हैं जिससे खराब या उबड़-खाबड़ सड़कों पर या पहाड़ियों वाले रास्तों पर इसे खास हाई ग्राउंड क्लीयरेंस और मजबूत बॉडी के साथ बनाया जाता है एसयूवी दरअसल तीन साइड रूप में आती है कॉम्पैक्ट एसयूवी यानी छोटी कुछ SUV में चारों पहियों को 4*4 की  ताकत मिलती है जिससे वो किसी भी रास्ते पर आसानी से चल सकती है। 

किसके लिए उपयुक्त है:

जो लोग गांव, पहाड़, या ऑफ-रोड यानि पक्की सड़कों से हटकर)चलाना चाहते हैं या जिनको जंगल या एडवेंचर वाली जगहों पर घूमने का रुचि हो उनको एक ताकतवर गाड़ी चाहिए। जैसे Toyota Fortuner, Mahindra Scorpio, Tata Safari, Hyundai Creta। 

2. XUV (क्रॉसओवर यूटिलिटी व्हीकल)

यह थोड़ी बड़ी थोड़ी ज्यादा दमदार होती है अच्छा माइलेज देती है और लंबी ट्रिप के लिए शानदार गाड़ी मानी जाती है ये दिखने में SUV जैसी होती हैं, लेकिन इनका ढांचा कार की तरह होता है। जिससे इन्हें चलाना आसान और आरामदायक होता है। ये गाड़ी उन लोगों के लिए बेस्ट है जो माइलेज के साथ दूर की यात्रा करने मे इन्टरेस्ट रखते है । जैसे Mahindra XUV300, XUV700, Kia Seltos, Hyundai Venue । 

3. MPV (मल्टी पर्पज़ व्हीकल)

MPV गाड़ियों मे अच्छा माइलेज के साथ शानदार स्पेस मिलता है तो लंबी ट्रिप पर जाना हो या कोई कॉमर्शियल यूज करना हो तो ये  दोनों में पड़ने वाले खर्च को यह बखूबी कम कर देती है लेकिन ऑफ शूटिंग के लिए यह गाड़ी नहीं बनी है इसलिए अगर आप ऑपरेटिंग शौकीन हैं तो आपको MPV भी जैसी गाड़ियों से थोड़ी दूरी बनाकर रखनी चाहिए ये गाड़ियां आरामदायक गाड़ी है और ज्यादा लोगों के ट्रैवल करने के लिए बेस्ट मानी जाती है। तो कुल मिलाकर SUV स्टाइल और ताकत के लिए XUV स्टाइल और स्पेस का थोड़ा और MPV बड़ी शामली के लिए और आरामदायक ट्रैवल के लिए अब सोचिए कि आपको आखिर चाहिए क्या छोटी गाड़ी या बड़े शहर की सड़कें पहाड़ी रास्ते हर गाड़ी का अपना मजा है। जैसे Toyota Innova Crysta, Maruti Ertiga, Kia Carens, Renault Triber । 

 

sandeepuri12@gmail.com

Recent Posts

July में लाँच होने वाली दमदार गाड़िया

आज हम इस बात करने वाले हैं जुलाई महीने में लॉन्च होने वाली चार बड़ी…

3 months ago

MT 125 की पहली झलक 1.5 लाख में मिल रही है ये पावरफुल स्पोर्ट्स बाइक

MT 125 फाइनली इंडिया में लॉन्च हो चुकी है यदि आप एक बाइक चलाने के…

3 months ago

क्यों ज़रूरी है इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक्सटेंडेड वारंटी?

इलेक्ट्रिक स्कूटर में बैटरी और मोटर सबसे महंगे कॉम्पोनेंट होते हैं। वारंटी न होने पर…

3 months ago

Elementor #3053

अगले महीने भारतीय कार बाजार में कुछ ऐसा होने जा रहा है जो पहले कभी…

3 months ago

2025 Bajaj Avenger 160 Street जानिए नए बदलाव और ऑन-रोड कीमत

Search Results बजाज ने अपनी लोकप्रिय क्रूजर बाइक, 2025 बजाज एवेंजर स्ट्रीट 160 का नया…

4 months ago

क्या बोलेरो फिर से मचाएगी धूम? जानिए 2025 मॉडल में क्या-क्या नया है

महिंद्रा की गाड़ियां suv सेगमेंट हमेशा से बाजार में धमाल मचाती रही है इसी क्रम…

4 months ago