सपनों की कार फिर लौटेगी सड़कों पर टाटा नैनो नए अंदाज़ में

नमस्कार दोस्तों क्या आप कम बजट मे  कार  खरीदने के बारे मे सोच रहे है तोह आप के लिए खुशबरी है सभी भारतीय ग्राहकों को  दो  बाइक की कीमत पर  मिलने वाली  एक शानदार कार  देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स लांच कर रही हैं tata nano एक नए रूप रंग के साथ जिसमें अब आपको काफी ज्यादा मॉडर्न डिजाइन काफी सारे नए फीचर्स और कमाल का पावरफुल इंजन मिलने वाला है जिसके साथ आप को काफी बढ़िया माइलेज भी मिल जायेगा और माइलेज सुनकर तो आपको जोर का झटका धीरे से लगने वाला है।

डिजाइन

इस कार  के डिजाइन के बारे में  बात कारेब तोह नैनो का डिजाइन इस बार थोडा सा चेंज रहने वाला है जहां पर आपको गाड़ी में अब बिल्कुल डिजाइन के हेडलैंप सेटअप दिया जाएगा नए डिजाइन के LED DRL दिए जायेगे और जो ग्रिल का डिजाइन होने वाला है उसके लिए चेंज किया जाएगा और जो गाड़ी का डिजाइन है
की तरफ से थोडा को चेंज किया जाने वाला है ।

 और रही बात साइड प्रोफाइल के तो साइड प्रोफाइल में आपको लिंच के डायमंड कट अलॉय व्हील दिए जाएंगे जो कि इस गाड़ी के लुक को चार चांद लगाएंगे और उसके साथ ही पीछे की साइड की बात करूं तो पीछे की साइड में आपको नए डिजाइन का तेल गेट और उसके साथ ही नए डिजाइन का एलिवेटेड सेटअप दिया जाएगा और कुछ फीचर्स की बात करूं तो आपको गाड़ी के पीछे की साइड में रियर वाइपर वर्ष रियर पार्किंग सेंसर ऐसे कई सारे फीचर्स देखने को मिल जाएंगे इस बार नैनो को बाहर से काफी ज्यादा प्रीमियम और काफी ज्यादा आपके फ्यूचरिस्टिक बनाए जाने वाला है ।

इंटीरियर

अगर गाड़ी के इंटीरियर की बात करो तो इस कार के इंटीरियर को भी थोड़ा चेंज किया जाएगा जहां पर अब आपको बड़े साइज का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा और उसके साथी से में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया जाएगा आपको नया वाला तथा का स्टेयरिंग व्हील दिया जाएगा जहां पर आपको काफी सारे
स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल में जाएंगे पावर विंडो मिलेंगी रियर एसी वेंट मिल जाएंगे आर्मरेस्ट मिलेंगा और काफी बढ़िया म्यूजिक साउंड सिस्टम दिया जाएगा जिससे कि गाड़ी अंदर से भी काफी ज्यादा प्रीमियम बन जाएगी 

इंजन

अगर बात करें इंजन से के तो इस गाड़ी के इंजन ऑप्शन में आपको एक छः सौ चौबिस सीसी का इंजन मिल जाएगा जो कि पेट्रोल रहेगा और इस इंजन के साथ आपको पीएस की पावर और सेवंती एनएम का पीक टॉर्क मिल जाएगा और इस इंजन की काफी ज्यादा कमाल की बात यहां रहने वाले हैं यह इंजन आपको शती के एम पी एल का आसपास का माइलेज देने वाला है यह भी काफी ज्यादा कमाल की बात रहने वाले हैं या क्योंकि इस गाने से हमें धरती के एम्पीयर का माइलेज मिलने वाला है ।


सैफ्टी फीचर्स 

टाटा नैनो 2025 मे आप को अड्वान्स सैफ्टी फीचर्स मिलेंगे डुअल फ्रंट एयरबैग्स, रियर पार्किंग सेंसर्स,हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम ,क्रैश सेफ्टी बॉडी स्ट्रक्चर आप को  मिलेंगे | 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *