Tesla की हुई भारतीय बाजार में एंट्री उड़े भारतीयों उद्योगपतियों के होस

दुनिया की मशहूर इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला ने भारत में अपना बिजनेस शुरू करने की दिशा में एक बड़ा कदम बढ़ा लिया है | कंपनी ने सबसे पहले  मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में अपने पहले शोरूम के लिए लीज डील साइन कर ली है यह शोरूम सोलह फरवरी दो हज़ार पच्चीस से अगले पांच साल तक लीज पर रहेगा पहले साल टेस्ला का किराया चार लाख छियालीस हजार अमेरिकी डॉलर होगा जो हर साल पाँच फीसदी बढ़ेगा और पांचवें साल तक पाँच लाख बयालीस हजार डॉलर हो जाएगा |

 जानकारी के अनुसार टेस्ला शुरुआत में भारत में अपनी इम्पोर्टेड कार्य ही बेचेगी यानी टेस्ला दूसरे देशों में गाड़ी में इन्फेक्शन अगर भारत में उसकी सेल करेगी साथ ही इस डील के रजिस्ट्रेशन पेपर के अनुसार टेस्ला का भारत में पहला शोरूम बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स के बिजनेस और रिटेल में मेकर मेडिसिटी बिल्डिंग में स्थित होगा | 

अगले महीने टेस्ला ने अपने LinkedIn पेज पर कम से कम 13 कर्मचारियों की हायरिंग करने के लिए एक विज्ञापन भी जारी किया था इसमें जॉब लोकेशन मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन बताया गया था वक्त टाइप ऑनसाइट रहेगा साथ ही खबर यह भी है कि टेस्ला मुंबई के अलावा नई दिल्ली में भी शोरूम खोलने पर विचार कर रही है टेस्ला की पहली कार 25 लाख या 30 लाख के बीच हो सकती है।

 जिसकी कीमत करीब बाईस लाख रुपए यानी की पच्चीस हजार अमेरिकी डॉलर से शुरू हो सकती है लेकिन चूंकि कंपनी की भारत में इलेक्ट्रिक कारों का निर्माण शुरू करने की तत्काल कोई योजना नहीं है इसीलिए उन्हें जर्मनी से आयात किया जाएगा ऐसे में अधिकतर और तो एक्सपर्ट्स का कहना है कि टेस्ला के लिए ऐसा करना बिल्कुल भी पॉसिबल नहीं है |

 क्योंकि बाहर किसी भी देश से आयात करने के बाद कई और टैक्स लग जाएंगे ऐसे में भारतीय बाजार में किफायती रेट में टेस्ला का आना काफी मुश्किल है वहीं अब टेस्ला के भारत में आने के बाद कहा जाने लगा है कि टेस्ला में भारतीय बाजार में आने के बाद पहले से  ev  के क्षेत्र में झंडे गाड़ रही कंपनियों का क्या होगा |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *