Uncategorized

धमाल मचाने आ रही इलेक्ट्रिक स्कूटर अड्वान्स बुकिंग की लगी लाइन

भारत में इलेक्ट्रिक बाइक  की दुनिया तेजी से बदल रही है, हर कंपनी कई सारे EV लाँच की है ola ,Ather ,बजाज पहले ही बाजार मे ला चुकी है  इसी क्रम मे  Ultraviolette Tesseract की पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार मे लाँच कर दी है ।

इसे company ने स्कूटर  मार्च 2025 मे लाँच की थी  ये जो इलेक्ट्रिक बाइक बना रही है Tesseract काफी प्रीमियम गाड़ी है इस स्कूटर की डिमांड इतना ज्यादा है की पहले ही 70000 से ज्यादा अड्वान्स बुकिंग हो गई है।  ये कंपनी 2026 के स्टार्ट मे मार्केट मे लाना गड़िया स्टार्ट करेगी ।

Design ki बात करे तो देखने मे बोल्ड अग्रेसीव और स्पोर्टी है इसके फ्रन्ट मे दो projector LED हेड लैम्प मिलते है और साथ DRLS मिलते है और क्रॉस बॉडी फिनिश देखने को मिलते है । जो इसके लुक और भी ज्यादा बढ़ा देते है । ये स्कूटर 4 कलर opstion मे  देखने को मिलते है Desert Sand, Stealth Black, Solar White, और  Sonic Pink।

Also Read : बजाज Chetak 3001 अब नये अंदाज मे

features  जो इस ev मे मिलने वाले है एक बड़ा 7-इंच का TFT डिस्प्ले आपको वो  सारी जानकारियाँ देखने को मिलती है गाड़ी की स्पीड,कितनी दूरी चल सकती है (रेंज), बैटरी की स्थिति, Google Maps नेविगेशन,कॉल और SMS अलर्ट,राइड का पूरा डाटा (एनालिटिक्स), बाइक कहां है।

उसकी लाइव लोकेशन अगर कोई बाइक को खींचे (टो करे) तो अलर्टसिस्टम को ऑनलाइन अपडेट करने की सुविधा (OTA अपडेट)Violette AI से स्मार्ट मदद और गाड़ी की खुद जांच (डायग्नॉस्टिक) ये सारी जानकारी हमारे ड्राइव को और भी आसान और सुविधाजनक बनाती है ।

Battery और perfomance  

ये स्कूटर 3 varients मे उपलब्ध है जो बैटरी की क्षमता और परफॉर्मेंस के आधार पर अलग-अलग हैं। पहला वेरिएंट Tesseract 3.5 है, जिसमें 3.5 kWh की बैटरी मिलती है, जो 10 kW की पीक पावर देती है और इसकी IDC रेंज लगभग 162 किलोमीटर है। दूसरा वेरिएंट है Tesseract 5, जिसमें 5 kWh की बैटरी और 15 kW की पावर मिलती है, और इसकी रेंज करीब 220 किलोमीटर तक जाती है।

सबसे टॉप वेरिएंट Tesseract 6 में 6 kWh की बैटरी दी गई है, जो 15 kW की पीक पावर के साथ 261 किलोमीटर की रेंज देने का वादा  करती है।यह बाइक 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड मात्र  2.9 सेकंड में पकड़ लेती है और इसकी टॉप स्पीड 125 km/h है। चार्जिंग के मामले में भी यह काफी तेज़ है, क्योंकि इसे 0 से 80% तक चार्ज करने में 1 घंटे से भी कम समय लगता है ।

स्टॉरिज के लिए एस स्कूटर मे सीट के नीचे 34 लीटर का जगह दिया गया है जिसमे आसानी से हेलमेट व अन्य  चीजे आसानी से रख सकते है।  ये स्कूटर बैठने और चलाने मे काफी आरामदायक है जिससे राइडिंग के दौरान कम थकान महसूस होती है। इसके चौड़े हैंडलबार्स शहर और हाईवे दोनों पर काफी आराम महसूस होता है ।

ब्रेक की बात करे तो फ्रन्ट एण्ड बैक दोनों मे dual channel ABS मिलते है जिससे गाड़ी के स्पीड को आसानी से मैनेज किया जा सकता है ।

Also Read : Vida VX2 के दो नए वैरिएंट्स Go और Plus

sandeepuri12@gmail.com

Recent Posts

July में लाँच होने वाली दमदार गाड़िया

आज हम इस बात करने वाले हैं जुलाई महीने में लॉन्च होने वाली चार बड़ी…

3 months ago

MT 125 की पहली झलक 1.5 लाख में मिल रही है ये पावरफुल स्पोर्ट्स बाइक

MT 125 फाइनली इंडिया में लॉन्च हो चुकी है यदि आप एक बाइक चलाने के…

3 months ago

क्यों ज़रूरी है इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक्सटेंडेड वारंटी?

इलेक्ट्रिक स्कूटर में बैटरी और मोटर सबसे महंगे कॉम्पोनेंट होते हैं। वारंटी न होने पर…

3 months ago

Elementor #3053

अगले महीने भारतीय कार बाजार में कुछ ऐसा होने जा रहा है जो पहले कभी…

3 months ago

2025 Bajaj Avenger 160 Street जानिए नए बदलाव और ऑन-रोड कीमत

Search Results बजाज ने अपनी लोकप्रिय क्रूजर बाइक, 2025 बजाज एवेंजर स्ट्रीट 160 का नया…

4 months ago

क्या बोलेरो फिर से मचाएगी धूम? जानिए 2025 मॉडल में क्या-क्या नया है

महिंद्रा की गाड़ियां suv सेगमेंट हमेशा से बाजार में धमाल मचाती रही है इसी क्रम…

4 months ago